depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

काली कोहनी को इन चीजों की मदद से करे साफ़!

लाइफस्टाइलकाली कोहनी को इन चीजों की मदद से करे साफ़!

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। चेहरे की त्वचा के साथ-साथ शरीर के बाकी अंगों की भी देखभाल करना जरुरी है। खासकर कोहनी के कालेपन से ज्यादातर हर कोई परेशान हो जाता है। ये दिखने में काफी ख़राब लगता है। वैसे तो आपको इसके लिए बाजार में कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, लेकिन हम आपको घरेलू उपाय बताएगे। ये चुटकियों में कोहनी के कालेपन को कम करने में आपकी मदद करेगा।

आप बस गुलाब जल, हल्दी और बेसन ले, फिर बाउल में करीब 2 से 3 चम्मच बेसन को डालें। अब 2 से 3 चम्मच गुलाब जल और जरा सी हल्दी इसमें मिला ले। अच्छे से मिक्स करे और पेस्ट को कोहनी के काले हिस्से में लागए। इसे कम से कम 10 से 20 मिनट लगा रहने दे।

इसके बाद, कॉटन की मदद से साफ़ कर ले। फिर पानी से अच्छे से धोए। अब मॉइस्चराइजर लागए। इसे आपको हफ्ते में करीब 2 बार इस्तेमाल करना है।

बता दे, बेसन त्वचा के ऊपर जमी टैनिंग को कम करता है और स्किन इन्फेक्शन का खतरा भी कम करने में मदद करता है। हल्दी स्किन में होने वाले हर तरह के इन्फेक्शन को रोकती है और उसे ग्लोइंग बनाने में मदद करती है। वही, गुलाब जल पोर्स का साइज बड़ा नहीं होने देता और त्वचा को लचीला रखने में मदद करता है।

(Image/Freepik)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिल्ली में चुनावी रेवड़ी बाँटने के लिए भाजपा को चाहिए 13000 करोड़

दिल्ली में चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने दिल्ली...

20 फरवरी को मिल सकता है दिल्ली को नया सीएम

दिल्ली फतह करने के बाद भाजपा अभी सरकार बनाने...