लाइफस्टाइल डेस्क। चेहरे की त्वचा के साथ-साथ शरीर के बाकी अंगों की भी देखभाल करना जरुरी है। खासकर कोहनी के कालेपन से ज्यादातर हर कोई परेशान हो जाता है। ये दिखने में काफी ख़राब लगता है। वैसे तो आपको इसके लिए बाजार में कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, लेकिन हम आपको घरेलू उपाय बताएगे। ये चुटकियों में कोहनी के कालेपन को कम करने में आपकी मदद करेगा।
आप बस गुलाब जल, हल्दी और बेसन ले, फिर बाउल में करीब 2 से 3 चम्मच बेसन को डालें। अब 2 से 3 चम्मच गुलाब जल और जरा सी हल्दी इसमें मिला ले। अच्छे से मिक्स करे और पेस्ट को कोहनी के काले हिस्से में लागए। इसे कम से कम 10 से 20 मिनट लगा रहने दे।
इसके बाद, कॉटन की मदद से साफ़ कर ले। फिर पानी से अच्छे से धोए। अब मॉइस्चराइजर लागए। इसे आपको हफ्ते में करीब 2 बार इस्तेमाल करना है।
बता दे, बेसन त्वचा के ऊपर जमी टैनिंग को कम करता है और स्किन इन्फेक्शन का खतरा भी कम करने में मदद करता है। हल्दी स्किन में होने वाले हर तरह के इन्फेक्शन को रोकती है और उसे ग्लोइंग बनाने में मदद करती है। वही, गुलाब जल पोर्स का साइज बड़ा नहीं होने देता और त्वचा को लचीला रखने में मदद करता है।
(Image/Freepik)