ओडिशा प्रदेश और आपदाओं का नाता सा है, जिसके चलते राज्य सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। बता दें कि अब राज्य में बच्चों को आपदा प्रबंधन का पाठ पढ़ाया जायेगा, जिसके लिये शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अगले वर्ष यानी 2023 से इसे स्कूल पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जायेगा, जिससे बच्चों में छोटे से ही आपदाओं से निपटना आ जायेगा।
वहीं इसके बाबत जानकारी देते हुये ओडिशा के जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने कहा कि कक्षा में यह कोर्स किस कक्षा में रहेगा इसको लेकर विचार विमर्श चल रहा है, वहीं जहाँ 9 वीं और 10 वीं कक्षा और उसके नीचे वाली कक्षाओं में क्या कोर्स रहेगा, इस पर अभी गहन विचार विमर्श चल रहा है। वहीं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आदेश पर यह कार्य किया जा रहा है, जहाँ उन्होंने आपदा प्रबंधन कोर्स को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल कराने की बात कही थी।
बता दें कि ओडिशा में हर साल तूफानी चक्रवात के चलते तबाही मचती है, जहाँ इसके कारण ओडिशा को जन हानि और धन हानि दोनों का सामना करना पड़ता है। इसको ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शिक्षा विभाग को यह आदेश दिया था, जिस पर शिक्षा विभाग युद्धस्तर पर जुटा हुआ है।