G20 Summit Update: नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन कई बड़े फैसले हुए। इनमें से एक फैसला इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर हुआ है। इकोनॉमिक कॉरिडोर में भारत, फ्रांस, अमेरिका सऊदी अरब, यूएई, इटली, जर्मनी और यूरोपियन यूनियन शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हम सबने महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक समझौता संपन्न होते देखा है। पीएम मोदी ने बताया ये देश के लिए महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक समझौता है। इस समझौते में विश्व के आठ देशों ने मंजूरी दी है। इकोनॉमिक कॉरिडोर को मंजूरी देने वाले देशों में भारत, अमेरिका, फ्रांस समेत आठ देश शामिल होंगे।
G20 Summit के पहले दिन कई अहम फैसले हुए
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित G20 Summit के पहले दिन कई अहम फैसले हुए हैं। इनमें से एक फैसला इकोनॉमिक कॉरिडोर (Economic Corridor) को लेकर हुआ है। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि G20 Summit में सहमति बनी है कि भारत, मिडिल ईस्ट और यूरोप के बीच इकोनॉमिक कॉरिडोर जल्द शुरू किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि इस कॉरिडोर में भारत, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, फ्रांस, यूरोपीय संघ, जर्मनी, इटली और अमेरिका शामिल है। सूत्रों ने कहा कि यह कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे पर सहयोग के लिए अपनी तरह की पहली पहल होगी।
पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक
इस कॉरिडोर को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने खुशी जताई है। जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि मेरे दोस्त राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ मुझे इस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि आज भारत में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक समझौता संपन्न हुआ है। आने वाले समय में भारत, पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक विकास का माध्यम बनेगा। जो पूरी दुनिया में कनेक्टिविटी और विकास को दिशा देगा।
विश्व के लिए बड़ा समझौता- राष्ट्रपति बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इकोनॉमिक कॉरिडोर को एक ऐतिहासिक समझौता बताया। उन्होंने कहा कि यह विश्व के लिए एक बड़ा समझौता है। मैं पीएम मोदी को इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। One Earth, One Family, One Future यहीं G20 शिखर सम्मेलन का फोकस है।
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर हुई घोषणा और पहल के एकीकरण की आशा करते हैं। मैं धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने economic corridor की स्थापना के लिए हमारे साथ काम किया है।