नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस के कारण जहां लॉकडाउन जारी है. वहीं, हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान एक बार फिर फैन्स को नया तोहफा देने आ गए हैं. हाल ही में, सलमान खान के नए गाने ‘तेरे बिना ‘ का टीजर रिलीज हुआ है. इस टीजर में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. फैन्स को ‘तेरे बिना’ का टीजर काफी पसंद भी आ रहा है. you tube पर रिलीज़ होते ही यह टीज़र ट्रेंड होने लगा और लगभग 41 लाख लोगों ने इस टीज़र को you tube पर देखा है|
लॉकडाउन में सलमान खान का यह नया सॉन्ग ‘तेरे बिना’ जल्द ही रिलीज होने वाला है. बता दें, इससे पहले सलमान खान का गाना ‘प्यार कोरोना’ रिलीज हुआ था. यह गाना भी दर्शकों को काफी पसंद आया था. वहीं, ‘तेरे बिना’ के टीजर को केवल एक ही घंटे में 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सलमान और जैकलीन का यह रोमांटिक सॉन्ग 12 मई को रिलीज होगा.
‘तेरे बिना ‘ गाने की शूटिंग सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस ने अपने पनवेल वाले फॉर्म हाउस पर ही की. इस बात की जानकारी एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान दी थी. उन्होंने बताया था कि गर्मी ज्यादा होने के कारण गाने की शूटिंग में उन्हें 4 दिन लगे. वहीं, सलमान और जैकलीन का यह सॉन्ग एक्टर के यूट्यूब चैनल पर ही रिलीज होगा.