depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

घने कोहरे से दिल्ली हवाई अड्डे पर रेलवे प्लेटफॉर्म जैसा नज़ारा

नेशनलघने कोहरे से दिल्ली हवाई अड्डे पर रेलवे प्लेटफॉर्म जैसा नज़ारा

Date:

घने कोहरे ने सबसे ज़्यादा असर हवाई उड़ानों पर डाला है जिसकी वजह से यात्रियों को इस कड़ाके की ठण्ड में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कल कई वीडिओज़ वायरल हुए जिसमें यात्री रनवे पर खाना खाते और एयरपोर्ट लॉउन्ज में फर्श पर ही लेटे देखे गए, बिलकुल रेलवे प्लेटफॉर्म वाला नज़ारा दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नज़र आ रहा था. इस कड़ाके की ठण्ड और घने कोहरे की वजह से IGI से उड़ान भरने वाली 17 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं और लगभग 30 उड़ानों का समय बदलना पड़ा.

दिल्ली में कल तापमान 5 डिग्री था और दृश्यता भी बहुत कम थी. इस ठंड की चपेट में आने वाली कई यात्री अपने सामान के साथ एयरपोर्ट पर अपनी उड़ानों का इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मौसम के इस मिजाज़ को देखते हुए दिल्ली हवाईअड्डे ने एक एडवाइजरी जारी की जिसमें कहा गया दिल्ली हवाईअड्डे पर कम दृश्यता है फिर सभी उड़ानों का संचालन सामान्य करने के प्रयास हैं फिर यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से ज़रूर संपर्क करें।

घने कोहरे का असर ट्रेनों के सञ्चालन पर भी पड़ रहा है, घने कोहरे ने एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ़्तार को भी कम कर दिया है यही वजह है कि अधिकांश ट्रेने विलम्ब से गंतव्य पर पहुँच रही हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी मुताबिक दिल्ली के पालम और सफदरजंग हवाई अड्डे पर 16 जनवरी को सुबह में 5:30 बजे 500 मीटर दृश्यता दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार ये दृश्यता ‘उथले’ की श्रेणी में आती है। 200 मीटर तक दृश्यता ‘मध्यम’ श्रेणी में होती है वहीँ जब दृश्यता 50 मीटर तक होती है तो उसे ‘घने’ कोहरे की श्रेणी में रखा जाता है और जब दृश्यता 50 मीटर से नीचे पहुंच जाती है तो इसे ‘बहुत घने’ की श्रेणी में रखा जाता है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

केजरीवाल चारों खाने चित, भाजपा के परवेश वर्मा ने दी पटकनी

नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार परवेश साहिब...

AAP की हार के लिए कांग्रेस ज़िम्मेदार नहीं: श्रीनेत

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान शनिवार को...

दिल्ली में पांच बजे तक 57 प्रतिशत पोलिंग

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान चल रहा है,...

स्मिथ ने जड़ा 36वां टेस्ट शतक, द्रविड़ की बराबरी पर पहुंचे

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गॉल में चल रहे...