depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

बढ़त में बंद हुए घरेलु शेयर बाज़ार

बिज़नेसबढ़त में बंद हुए घरेलु शेयर बाज़ार

Date:

भारतीय शेयर बाजार में बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच आज तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं. निफ्टी 21350 के करीब बंद हुआ है वहीँ सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की तेजी रही. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ़्टी को छोड़कर आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर इंडेक्स बढ़त में रहे . आटो, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में खरीदारी रही. सेंसेक्स 242 अंकों की बढ़त के साथ 71107 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 94 अंक बढ़कर 21349 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. टॉप गेनर्स में ATAMOTORS, MARUTI, TATASTEEL, WIPRO, HCLTECH, TTECHM शामिल रहे हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HDFCBANK, ICICIBANK, AXISBANK, SBI, BAJFINANCE, POWERGRID शामिल रहे हैं.

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त में ही बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 322 अंकों की बढ़त रही और यह 37404.35 के लेवल पर बंद हुआ. 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब लॉन्ग टर्म एवरेज 4.25% से काफी नीचे 3.9% पर है. डॉलर इंडेक्स 101.87 पर सपाट सा बना हुआ है.

वहीँ घरेलु दवा कम्पनी ल्यूपिन ने आज शेयर बाजार को दी जानकारी दी है कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी ल्यूपिन अटलांटिस होल्डिंग्स एसए (स्विट्ज़रलैंड) ने सनोफी के साथ एक परिसंपत्ति खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. ल्यूपिन लिमिटेड ने एक करोड़ यूरो में सनोफी से यूरोप और कनाडा में स्थापित उत्पादों का एक हिस्सा हासिल किया है. सनोफी फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय दवा एवं स्वास्थ्य सेवा कंपनी है, समझौते के मुताबिक ल्यूपिन जर्मनी में एएआरएएनई और कनाडा तथा नीदरलैंड में NACRMO ब्रांड का अधिग्रहण करेगी.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग केस के तार से मेरठ से जुड़े

स्टैंड अप कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण कांड के...

महाराष्ट्र में अदला बदली का दौर

अमित बिश्नोईकई बरस पहले एक हिंदी फिल्म आयी थी...