Sensex Opening Bell: आज गुरुवार को शेयर बाजार में हरियाली लौटी है। आज सेंसेक्स 300 अंकों की बढत के साथ ऊंचाई पर है। जबकि निफ्टी भी 19,500 के पार पहुंच गया है। घरेलू शेयर बाजार आज गुरुवार को हरे निशान पर खुला है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज तेजी पर खुले हैं। शुरुआती दौर में सेंसेक्स 320 अंकों की बढ़त के साथ ऊपर 65,549 अंकों पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 90 अंकों की मजबूती के साथ 19,500 अंकों के पार है। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच बाजार में खरीदारी दिख रही है। निफ्टी में बीपीसीएल का शेयर डेढ़ प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। डिविज लैब का शेयर अब तक के कारोबार में टॉप लूजर है। बता दें बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 286 अंक नीचे 65,226 पर बंद हुआ था।
Top Gainers, Top Losers
निफ्टी में BPCL शेयर डेढ़ प्रतिशत की मजबूती के साथ टॉप गेनर रहा है। वहीं डिविज लैब शेयर टॉप लूजर है। प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखी जा रही है। सेंसेक्स 409.98 अंकों यानी 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,636.02 अंकों के स्तर पर है। जबकि निफ्टी 112.65 अंकों की बढत के साथ 19548.75 अंकों पर नजर आ रहा था।
ऐसा रहेगा आज का बाजार
ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों के बीच आज गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार(Indian Share Market)में तेजी की उम्मीद है। सुबह 7 बजे करीब, Gift Nifty हरे निशान पर 19,490 अंकों के करीब कारोबार करता दिखा। डॉव जोन्स में 0.39 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 0.81 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट में 1.35 प्रतिशत की बढ़त हुई।
एशियाई बाजार (Asian Market) आज सुबह ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। हैंग सेंग, निक्केई में क्रमश: 0.9 और 0.3 फीसद बढ़ोतरी हुई है। स्ट्रेट टाइम और S&P/ASX 200 0.5 फीसद तक बढ़े हैं। कोस्पी 0.6 प्रतिशत ऊपर था। व्यापक आर्थिक धारणा के चलते ब्रेंट क्रूड 5 प्रतिशत गिरकर 86 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।