Google Account inactivity policy: गूगल अपने यूजर्स को एक मेल अपडेट भेज रहा है। जिसमें ये बताया जा रहा है कि कंपनी 2 साल से इनएक्टिव अकाउंट पर 1 दिसंबर से कार्रवाई शुरू करेगी। यानि एक दिसंबर के बाद इस प्रकार के अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर दिए जाएंगे। गूगल ने अपने करोड़ो यूजर्स को ईमेल अपडेट भेजा है। गूगल के भेजे गए ईमेल अपडेट के तहत ये बताया गया है कि वह 1 दिसंबर से इनएक्टिव अकाउंट्स पर कार्रवाई करेगा। यानि अगर पिछले 2 साल से गूगल अकाउंट का उपयोग इसकी अलग-अलग सर्विस में कहीं नहीं किया तो कंपनी जीमेल अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर देगी। गूगल ने इसकी शुरुआत कल शनिवार 19 अगस्त से की है। लोगों को गूगल ईमेल अपडेट के माध्यम से इस बारे में बताया जा रहा है। गूगल ईमेल में ये जानकारी शेयर की है कि कैसे जीमेल अकाउंट को डिलीट होने से बचा सकते हैं।
यदि एक बार अकाउंट गूगल डिलीट कर देता है तो फिर इसे फिर से उपयोग में नहीं लाया जा सकता है। यानि उसी मेल आईडी से नया आकउंट नहीं बनेगा। ऐसे जीमेल अकाउंट जो इनएक्टिव होंगे। उसमें गूगल समय-समय पर लोगों को अपडेट देगी। जिससे कि इसके डिलीट होने से बचाया जा सके। अगर कोई इस पर ध्यान नहीं देता तो 1 दिसंबर 2023 के बाद जीमेल अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा।
ये काम करने पर डिलीट नहीं होगा Gmail account
अगर गूगल आकउंट पिछले 2 सालों से उपयोग नहीं किया तो इसे वापस एक्टिव कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी की अलग-अलग सर्विस का उपयोग करना होगा। गूगल की उपयोग सर्विस में निम्न काम किए जा सकते हैं। इनमें ईमेल पढ़ना या भेजना। गूगल ड्राइव का उपयोग करना। यूट्यूब वीडियो देखना या फोटो शेयर करना। प्लेस्टोर से ऐप डाउनलोड करना, गूगल सर्च का उपयोग कर कुछ खोजना। किसी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए गूगल अकाउंट का उपयोग करना आदि।
google account से कोई प्रोडक्ट या service company लेने पर बचा रहेगा अकाउंट
अगर गूगल अकाउंट से कोई प्रोडक्ट या सर्विस कंपनी की ली है तो अकाउंट डिलीट नहीं होगा। इसी तरह जिन अकाउंट से यूट्यूब वीडियो पोस्ट हुई। वे भी बचे रहेंगे। जिन अकाउंट में मॉनेटरी गिफ्ट कार्ड रखा है वे डिलीट नहीं होंगे। अगर अपने अकाउंट को बच्चों के अकाउंट से लिंक किया तो भी ये सेफ रहेगा। जिन लोगों ने गूगल आकउंट का उपयोग ऐप पब्लिशिंग के लिए किया वे अकाउंट सुरक्षित रहेंगे।