Real Estate News: महंगे मकानों की डिमांड सस्ते मकानों की अपेक्षा अधिक तेजी से बढ़ी है। लोग नोएडा और गुरुग्राम में महंगे मकान खरीदने के लिए बैंक से लोन ले रहे हैं। बैंकों के लोन आंकड़ों के मुताबिक अब 3 बीएचके और टू बीएचके की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। नोएडा और गुरुग्राम में महंगे मकान खरीद में बूम आया है।
देश में महंगे मकानों की मांग पहली बार किफायती मकानों से अधिक तेजी से बढ़ती देखी जा रही है। संपत्ति सलाहकार फर्म नाइट फ्रैंक इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार 2023 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाले मकानों की मांग किफायती मकानों (50 लाख रुपए से कम कीमत वाले मकान) की मांग से अधिक है।
मकानों की बिक्री 6 साल के अपने उच्च स्तर पर
इस रिपोर्ट के अनुसार इस तिमाही में मकानों की बिक्री 6 साल के अपने उच्च स्तर पर पहुंच गई है। इससे रियल स्टेट में छाई मंदी खत्म होने के आसार है। बताया जाता है कि त्यौहारी सीजन में उच्च कीमत वाले मकानों की मांग में और अधिक वृद्धि की संभावना है। इस तिमाही के दौरान 82,612 मकान बिके हैं। जो पिछले साल की समान तिमाही में बिके 73,691 मकानों से 12 प्रतिशत अधिक हैं। इस बीच, तीसरी तिमाही में आफिसों की मांग 17 प्रतिशत से बढ़कर 161 लाख वर्ग फुट हो गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक बिक्री 50 लाख से एक करोड़ रुपए कीमत वाले मकानों की हुई है। तीसरी तिमाही के दौरान इस कीमत वाले 29,827 मकान बिके हैं। जो पिछली समान अवधि से 14 प्रतिशत अधिक थे। इसी के साथ इन मकानों की कुल बिके मकानों में हिस्सेदारी 36 प्रतिशत थी। 35 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाले मकानों का दूसरा नंबर रहा है।