depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

दिल्ली एनसीआर में ले विदेशी ट्रिप जैसा मजा, जाने कैसे?

ट्रेवलदिल्ली एनसीआर में ले विदेशी ट्रिप जैसा मजा, जाने कैसे?

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। विदेशी ट्रिप का मजा कौन नहीं लेना चाहता, लेकिन पैसों की कमी, समय की कमी या अन्य कुछ कारणों से विदेश घूमने का प्लान बन नहीं पता। अगर फिर भी आप विदेश घूमना चाहते है वो भी कम पैसों में तो दिल्ली एनसीआर की इन जगहों की सैर करे। यहां आपको विदेशी ट्रिप जैसा ही मजा मिलेगा। चलिए जानते है कौन सी है ये खूबसूरत जगहे।

ग्रैंड वेनिस माॅल

ग्रैंड वेनिस माॅल नोएडा में है, ये मॉल बिलकुल यूरोप के वेनिस शहर के जैसा है। यहां आप गोंडोला राइड और बोट राइड का मजा उठा सकते है। ये राइड यूरोप के वेनिस शहर में काफी मशहूर है।

वेस्ट टू वंडर पार्क

वेस्ट टू वंडर पार्क में दुनिया के सारे अजूबों के रेपलिका बनी हुई है, यहां बेकार सामग्री से ताजमहल, पिरामिड, कोलोसियम, ब्राजील का रियो रिडीमर, पीसा टावर, एफिल टावर बनाएं गए है। ये दिल्ली के सराय काले खां में है।

delhi most beautiful places

लोटस टेंपल

लोटस टेंपल ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में स्थित ओपेरा हाउस से काफी मिलता है, ये भी बिकुल विदेशी नजारों जैसा मजा देता है। ये मंदिर सफेद संगमरमर से बना है और कमल की पंखुड़ियां इस पर चार चाँद लगा रही है।

चंपा स्ट्रीट

चंपा स्ट्रीट साउथ दिल्ली के साकेत में है, ये जगह बिलकुल पेरिस की तरह लगती है। पैरिसियन डिजाइन में बनी चंपा स्ट्रीट में आपको खूबसूरत कैफे मिल जाएंगे।

(Image/Pixabay)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

डेंटिस्ट की सलाहः Oral Hygiene के सही तरीके Dentist Day के अवसर डेंटिस्ट की सलाह

दैनिक दिनचर्या बनाए रखना, ब्रश करने की उचित तकनीक...

दलाल स्ट्रीट में ब्लड बाथ, 8.8 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

सेंसेक्स और निफ्टी में 28 फरवरी को करीब 2...

कियारा-सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर आने वाला है नया मेहमान

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने एक दिल को...