depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

बदलाव का नया दौरः Dabur ने इंदौर में स्थापित की All-Women Production Line

प्रेस रिलीज़बदलाव का नया दौरः Dabur ने इंदौर में स्थापित की All-Women Production...

Date:

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वाटिका हेयर ऑयल रेंज के प्रोडक्शन में शामिल महिलाओं के सम्मान में रिलीज़ किया स्पेशल वीडियो; इस रेंज को ‘महिलाओं के द्वारा महिलाओं के लिए’ बनाया जाता है

नई दिल्ली, 8 मार्च 2024: कार्यस्थल पर लिंग समानता को बढ़ावा देने के प्रयास में Dabur India लिमिटेड ने इंदौर के नज़दीक अब तक के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड प्लांट में 100 फीसदी महिला कर्मचारियों के लिए ऑल-वुमेन प्रोडक्शन लाईन की शुरूआत की है। इस प्रोडक्शन लाईन में 20 महिलाएं ‘वाटिका हेयर ऑयल्स की डाबर रेंज’ के प्रोडक्शन में शामिल होंगी। प्रोडक्ट्स की यह रेंज ‘महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए’ तैयार की जाएगी।

इन ‘वाटिका वुमेन ऑफ सब्सटेंस’ के सम्मान में स्पेशल वीडियो का लॉन्च अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर किया गया। अपने इन प्रयासों के द्वारा डाबर मैनुफैक्चरिंग इंडस्ट्री में महिलाओं के योगदान को बढ़ाने और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। कंपनी आने वाले समय में अपनी फैक्टरी में 30 और महिलाओं को शामिल करेगी।

‘डाबर हमेशा से सभी को रोज़गार के एक समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रही है। हम अपने सभी ओर्गेनाइज़ेशन्स में महिलाओं को पुरूषों के समान अवसर देना चाहते हैं। ऑल-वुमेन प्रोडक्शन लाईन की शुरूआत इसी दिशा में एक और कदम है, जो मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में महिलाओं की सक्रियता बढ़ाएगा, जहां आमतौर पर पुरूषों का बोलबाला रहता है। इस तरह स्थानीय महिलाओं को रोज़गार के अवसर मिलेंगे और उनके जीवन की गुणवत्ता बेहतर होगी।’ डाबर इंडिया लिमिटेड में एक्ज़क्टिव डायरेक्टर-एचआर श्री बिपलाप बक्शी ने कहा।

Dabur India


इस ऑल-वुमेन प्रोडक्शन लाईन की स्थापना रु 550 करोड़ की ग्रीनफील्ड मैनुफैक्चरिंग युनिट में की जा रही है, जो मध्य प्रदेश में इंदौर के नज़दीक स्थित है। यह लाईन नैचुरल पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स खासतौर पर हेयर ऑयल्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए स्थापित की गई है। इस लाईन में सालाना 2.5 मिलियन पैक से अधिक उत्पादन की क्षमता है और इसका संचालन 3 शिफ्ट्स में किया जाएगा।


‘हम कार्यस्थल पर लिंग समानता और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना चाहते हैं, समाज में फैली गलत अवधारणाओं को दूर कर सभी को एक समान अवसर उपलब्ध कराना चाहते हैं। इस युनिट में महिलाओं द्वारा, महिलाओं के लिए हेयर केयर प्रोडक्ट्स की रेंज बनाई जाएगी। ये प्रोडक्ट्स महिलाओं की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करेंगे और उपभोक्ताओं के साथ ब्राण्ड के रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाएंगे। इस तरह यह युनिट महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी योगदान देगी।’ डाबर इंडिया लिमिटेड में ग्लोबल हैड ऑफ ऑपरेशन्स, श्री राहुल अवस्थी ने कहा।

श्री अवस्थी ने कहा कि यह ऑल-वुमेन प्रोडक्शन लाईन- उत्पादकता, दक्षता, टीम की एकजुटता और गुणवत्ता को बढ़ाकर फैक्टरी की कुल उत्पादकता को 10 फीसदी तक बढ़ाने में कारगर साबित हुई है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिनभर उठापटक के बाद सेंसेक्स, निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद

भारतीय बेंचमार्क सूचकांक 1 अक्टूबर को लगातार तीसरे सत्र...

भारत में 4 और रिटेल स्टोर खोलने की योजना बना रहा है Apple

Apple उत्पादों के लिए तेजी से बढ़ते बाजार को...

इज़राइल-ईरान संघर्ष के बढ़ने पर कैसा रहेगा भारतीय बाजार

आने वाले दिनों में भारत के शेयर बाजार मध्य...