चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए 16.25 करोड़ रुपये कुर्बान कर दिए. सोचा दुनिया के टॉप आलराउंडर्स में से एक बेन स्टोक्स उनके लिए बल्ले और गेंदबाज़ी दोनों से कारामद साबित होंगे लेकिन CSK और MSD की प्लानिंग को तब झटका लगा जब पता चला कि बेन स्टोक्स सिर्फ बल्लेबाज़ी करेंगे. बेन स्टोक्स बांये घुटने में चोट की वजह से इस आईपीएल में शायद गेंदबाज़ी न कर सकें। सीधे शब्दों में कहें तो हाफ फिट स्टोक्स CSK के लिए उपलब्ध हैं.
लंगड़ा घोड़ा
सवाल यह है आईपीएल जैसे तेज़ तर्रार टूर्नामेंट में आधा अधूरा खिलाड़ी एक लंगड़े घोड़े की तरह होता है जिस पर बैठना हमेशा खतरे की घंटी होता है. 16.25 करोड़ रुपये में CSK को चार चार करोड़ वाले चार खिलाडी मिल सकते थे और चार करोड़ वाला खिलाडी भी छोटा मोटा नहीं होता, देखें तो वो स्टोक्स के आसपास वाला ही होगा। पहले तो यही कहा जा रहा था कि स्टोक्स शुरूआती मैचों में नहीं खेलेंगे लेकिन अब वो खेलने को राज़ी तो हो गए हैं मगर सिर्फ एक बल्लेबाज़ के रूप में. CSK ने सोचा भी नहीं होगा कि इतने करोड़ में उसने एक विशुद्ध बल्लेबाज़ खरीदा है. घटने की चोट का मतलब, उसका असर स्टोक्स की फील्डिंग में भी दिखाई देगा, एक हाफ फिट खिलाड़ी फील्डिंग में कितना योगदान दे पायेगा, ये भी बड़ा सवाल है.
CSK के पास कोई विकल्प नहीं
स्टोक्स की पहचान एक मैच जिताऊ आलराउंडर के रूप में होती है, हालाँकि उन्हें एक बैटिंग आल राउंडर ही माना जाता है लेकिन उनकी गेंदबाज़ी भी टी 20 क्रिकेट में काफी प्रभावशाली रहती है. उनके चार ओवर अक्सर किफायती ही रहते हैं जो टीम के लिए बड़े कारामद साबित होते हैं. स्टोक्स को ये चोट पिछली न्यूज़ीलैण्ड श्रंखला के दौरान लगी थी. जानकारी के मुताबिक उन्हें सिर्फ गेंदबाज़ी के दौरान ही दिक्कत महसूस हो रही है. CSK के पास अब कोई चारा भी नहीं है, उसे बल्लेबाज़ बेन स्टोक्स के साथ जाना होगा, हालाँकि टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि टूर्नामेंट में आगे जाकर स्टोक्स गेंदबाज़ी के लिए भी उपलब्ध होंगे.