ये नए साल की अभी शुरुआत है, चुनावी मौसम आने वाला है और कोरोना वायरस ने एकबार फिर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. जैसा कि अंदाजा था कि नए साल में जश्न पार्टियों का खुमार उतरने के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में इज़ाफ़ा होगा और अंदाजा गलत नहीं था। न सिर्फ कोरोना संक्रमण के नए मामले बढे हैं बल्कि संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है। अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो 12 लोगों की मौत हो चुकी। ये संख्या डराने वाली है, वहीँ पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 761 नए मामले दर्ज किये गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामलों की संख्या 4,334 है। आधिकारिक आंकड़ों में 24 घंटों में 12 कोविड मौतों को दर्शाया गया है।
शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक वहीँ कोविड-19 सब-वेरिएंट जेएन.1 के कुल 541 मामले पाए गए हैं. इनमें से लगभग आधे मामले केरल में सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 838 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं.
जनवरी 2020 में देश में कोविड महामारी के बाद से भारत में अबतक 4,50,16,604 दर्ज किए गए हैं। बता दें कि पिछले साल 5 दिसंबर तक दैनिक मामले दोहरे अंक तक गिर गए थे। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में जेएन.1 संक्रमण के अब तक कुल 511 मामले सामने आए हैं जिनमें सबसे अधिक 199 मामले कर्नाटक में दर्ज किए गए हैं, केरल में 148, गोवा में 47, गुजरात में 36, महाराष्ट्र में 32, तमिलनाडु में 26, दिल्ली में 15, राजस्थान में चार, तेलंगाना में दो और ओडिशा और हरियाणा से एक-एक केस मिला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तेजी से बढ़ते प्रसार को देखते हुए कोविड-19 सब-वेरिएंट जेएन.1 को एक अलग “रुचि के प्रकार” के रूप में वर्गीकृत किया है।