गारंटियों पर लड़े जाने वाले इस लोकसभा चुनाव में एक तरफ जहाँ प्रधानमंत्री खुद अपनी गारंटी यानि मोदी की गारंटी का ढिंढोरा पीट रहे हैं वहीँ कांग्रेस पार्टी ने आज देश के युवाओं को पक्की नौकरी, पेपर लीक से छुटकारा, भर्ती भरोसा, युवा रौशनी और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी का एलान किया है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम के बीच आज राजस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित जनसभा में इन गारंटियों का एलान किया गया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में 30 लाख नौकरियां रिक्त हैं, इन्हें मोदी सरकार नहीं भर रही है, केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही युवाओं को ये 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जायँगी। राहुल गाँधी ने जनसभा में कहा कि केंद्र में सत्ता में आने के बाद गठबंधन सरकार पांच ऐतिहासिक काम करेगी, उन्होंने कांग्रेस की पांच गारंटियों की घोषणा करते हुए कहा कि ये पांच गारंटियां होंगी, युवाओं के लिए भर्ती भरोसा, 30 लाख खाली पद भरना यानि पहली पक्की नौकरी, पेपर लीक से मुक्ति, गिग कर्मियों के लिए सोशल सिक्योरिटी और युवा रोशनी, जिसके तहत हर ज़िले में स्टार्ट अप के लिए 5,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जायेगा जो आगे और बढ़ाया जायेगा।
इससे पहले जनसभा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सम्बोधित करते हुए पांच गारंटियों के बारे में बताया। कांग्रेस की पहली गारंटी भर्ती भरोसा है जिसके तहत केंद्र में सरकार बनने पर खाली पड़े 30 लाख भरे जायेंगे। कांग्रेस पार्टी इसके लिए एक कैलेंडर जारी करेगी और उसके मुताबिक समयबद्ध तरीक़े से नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
कांग्रेस की दूसरी गारंटी पहली नौकरी पक्की की है, जिसमें हर डिप्लोमा होल्डर या कॉलेज ग्रेजुएट को पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर की कंपनी में एक साल का प्रशिक्षण देने के लिए एक नए प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम की गारंटी दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरन प्रशिक्षुओं को 1 लाख रुपए मिलेंगे।कांग्रेस ने तीसरी गारंटी पेपर लीक से मुक्ति की दी है. इस गारंटी में सार्वजनिक परीक्षाओं में किसी भी तरह के षड्यंत्र को रोकने के लिए और निष्पक्षता के साथ उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए नए कानून बनाये जायेंगे। इन कानूनों के जरिए पेपर लीक को पूरी तरह से रोकने का काम किया जाएगा।
कांग्रेस गिग इकॉनमी में हर साल रोज़गार ढूंढने वाले लाखों युवाओं के लिए बेहतर वर्किंग कंडिशनऔर सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून लाने की गारंटी भी देगी और पांचवीं गारंटी देश के सभी ज़िलों में स्टार्ट-अप फंडिंग के लिए कांग्रेस 5,000 करोड़ रुपए का एक कोष बनाएगी।