मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के काॅलेज ऑफ कामर्स एंड मैनेजमेंट के तत्वाधान में बीबीए विभाग की ओर से ऑनलाइन बिजनेस क्विज ‘ बिजनेस-ओ-पीडिया का महत्व’ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न काॅलेजों के प्रतिभागियों नेे भाग लेकर प्रतिभा प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डा.सतीश कुमार सिंह ने स्वागत संबोधन से करते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के कोर्डिनेटर्स पीयूष गुप्ता एवं शीना अग्रवाल रहीं। आयोजन में सभी फैकल्टी मेंबर्स का सहयोेग रहा।
प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कोमल शर्मा बीबीए, श्याम एमबीए, मधुर मांगलिक/मुस्कान स्पर्श बीबीए, अबुजर अंसारी बीकाॅम, साक्षी रस्तोगी एमबीए शामिल रहे। विभागाध्यक्ष वासिक इकबाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।