Commercial vehicle Price: कमर्शियल वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी से प्लान कर लें। कमर्शियल वाहनों की कीमत में जल्द 10 से 15 प्रतिशत की वृद्ध होने की संभावना है। कमर्शियल वाहन में कई तरह के मानकों को अपनाया गया है। नियामकीय प्रावधान लागू होने के बाद कमर्शियल वाहन की कीमत में 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि संभव है।
इक्रा के अनुसार, बहुत कम समय में वाहन उद्योग ने सख्त उत्सर्जन मानकों में बदलाव किए गए हैं। कमर्शियल वाहन में चालक की सुरक्षा एवं सुविधा को बढ़ाने के लिए प्रस्तावित मानकों को लागू किए है। कई तरह के नियामकीय प्रावधान लागू किए जाने पर कमर्शियल वाहनों (Commercial vehicle Price) के दाम 10-15 प्रतिशत तक बढ़ने के संकेत हैं। आज सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।
रेटिंग एजेंसी इक्रा (Icra) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू वाहन उद्योग बदलाव के दौर से गुजर रहा है। जिसमें सरकार का ध्यान उत्सर्जन मानकों, सुरक्षा प्रणालियों एवं अन्य मानदंडों को लागू करने पर है। इन मानकों के लागू करने का उद्देश्य भारत को अन्य प्रमुख वाहन बाजारों के समान स्तर पर लाने का है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि भारतीय वाहन उद्योग के भीतर कमर्शियल वाहनों पर विशेष ध्यान है। इसकी वजह यह है कि वाहनों से होने वाले उत्सर्जन में कमर्शियल वाहन की बड़ी हिस्सेदारी है। इसके अलावा चालक की सुविधा एवं सुरक्षा को बढ़ाने के उपाय लागू किए जा रहे हैं।
सख्त नियमों से बढ़ेगी कमर्शियल वाहनों की कीमतें
इक्रा के अनुसार, कम समय में वाहन उद्योग ने सख्त उत्सर्जन मानकों को अपनाया है। इसमें चालक की सुरक्षा एवं सुविधा को बढ़ाने के लिए प्रस्तावित मानकों को लागू किया है। इस कारण से कमर्शियल वाहन की कीमतों में 10-15 प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है। आने वाले समय में घरेलू वाहन उद्योग में कुछ अन्य नियामकीय बदलाव होने वाले हैं।
कमर्शियल वाहन के चालक के केबिन में एयर कंडीशनर को जनवरी, 2025 से अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा आपात स्थिति में सुरक्षित ब्रेकिंग, चालक सतर्क करने वाली प्रणाली और वाहन में आग लगने की स्थिति में अलार्म बजने जैसी प्रणालियां स्कूल बसों एवं शहरी परिवहन बसों में एक अक्टूबर, 2023 से लागू किया जाएगा।