CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी साजिश है। जँहा संसद का अपमान किया जा रहा है और सत्र शुरू होने से पहले ही इस तरह के मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहें हैं। संसद के इस महत्वपूर्ण सत्र में किसानों व कोरोना के मुद्दों पर चर्चा होनी है पर विपक्ष पूरी ताकत लगाकर इस सत्र को बर्बाद करने पर आमादा है यह लोकतंत्र का अपमान है। देश को बदनाम करने की विपक्ष की सोच कभी कामयाब नहीं होगी।
पेगासस जासूसी कांड को लेकर जो हंगामा मचा है उस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष एक अंतर्राष्ट्रीय साजिश का शिकार है और वह देश की छवि खराब करने की पुरजोर कोशिश कर रहा है। विपक्षी दलों के द्वारा देश मे जिस प्रकार का माहौल बनाने की कोशिश हो रही है वह उनकी सोच दर्शाता है । कांग्रेस सरकार में रह कर जिस प्रकार की हरकतें करती रही है, आज विपक्ष में रहकर वही कर रही है।
मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में CM योगी ने कहा संसद सत्र के मात्र एक दिन पहले इस प्रकार के सनसनीखेज मामले को उछालकर समाज में खराब माहौल बनाने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है। यह राजनीति के गिरते हुए स्तर का सबूत है। उन्होंने कहा कि जब भी देश में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय होना होता है, तो ये विपक्षी दल देश और दुनिया में भारत के खिलाफ एक अजीब सा माहौल बनाने की कोशिश में लग जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब करने के मंसूबों के साथ विपक्ष काम कर रहा है, और यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
सूचना मंत्री ने Pegasus जासूसी कांड पर कहा Phone Tapping व जासूसी का आरोप बेबुनियाद
उन्होंने सवाल किया कि पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति जब भारत आए थे तब दिल्ली में जो दंगा हुआ था क्या वो साजिश का हिस्सा नहीं था? जब देश के कोरोना प्रबंधन की WHO और पूरी दुनिया तारीफ कर रही थी तब भारत में ऐसा माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा था, मानो सरकार इस पूरे मामले से अंजान हैं और लोग मर रहे हैं।
CM योगी ने कहा कि संसद एक ऐसा मंच है जहां सांसद आम आदमी की बात रखते हैं। अगर इसे शोरगुल का अड्डा बना लिया जाए तो यह लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा होगा |
CM ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में भी साजिश को अंजाम दिया गया। किसानों को मत और मजहब के नाम पर भड़काया गया और हिंसा करवाई गई।