depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

India Canada Row: Nijjar की मौत के पीछे चीन का हाथ! ब्लॉगर ने किया साजिश का पर्दाफाश

इंटरनेशनलIndia Canada Row: Nijjar की मौत के पीछे चीन का हाथ! ब्लॉगर...

Date:

India Canada Row: चीनी मूल की एक ब्लॉगर जेनिफर जेंग (Jennifer Zeng) का दावा है कि कनाडा में अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) का हाथ है। आतंकी हत्या के पीछे चीनी सरकार के एजेंट शामिल हैं। हत्या के जरिए चीन भारत और कनाडा के बीच दरार पैदा करना चाहता था।

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या को लेकर कनाडा ने भारत पर आरोप लगाए हैं। पीएम जस्टिन ट्रूडो (justin Trudeau) ने दावा किया कि आतंकी निज्जर की मौत के पीछे भारतीय एजेंसियों का हाथ है। ट्रूडो के इस बयान को भारत ने बेतुका बताया है। इस बयान की वजह से दोनों देशों के संबंध बिगड़ गए। इसी बीच आतंकी निज्जर की हत्या को लेकर एक स्वतंत्र ब्लॉगर ने खुलासा किया है।

निज्जर की मौत के पीछे चीन का हाथ

चीनी ब्लॉगर जेनिफर जेंग(Jennifer Zeng) ने दावा किया कि कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) का हाथ है। आतंकी निज्जर की हत्या के पीछे चीनी सरकार के एजेंट भी शामिल थे। इस हत्या के माध्यम से चीन, भारत और पश्चिमी देशों के बीच दरार पैदा करना चाहता था। जेनिफर जेंग चीनी मूल की पत्रकार हैं। जो इस समय अमेरिका में रह रहीं हैं। जेनिफर जेंग ने चीनी लेखक और यूट्यूबर लाओ डेंग का जिक्र किया है। जिसके हवाले से उन्होंने ये जानकारी दी।

लाओ सामने लेकर आए जानकारी: जेनिफर जेंग

लाओ ने बताया कि इस साल जून महीने में चीन की ओर से एक उच्च अधिकारी को ‘इग्निशन प्लान’ का हिस्सा बनाकर सिएटल भेजा था। जहां एक गुप्त बैठक आयोजित हुई थी। चीन का उद्देश्य भारत और पश्चिमी देशों के रिश्तों को खराब करना है। उन्होंने दावा किया है कि एजेंट्स को कनाडा में सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या करने का काम सौंपा था। बैठक के बाद सीसीपी एजेंटों ने सावधानीपूर्वक हत्या की योजना को अंजाम दिया।

हत्या के बाद कनाडा से फरार हुए हत्यारे

ब्लॉगर ने आरोप लगाए हैं कि 18 जून को साइलेंसर बंदूकों से लैस एजेंटों ने निज्जर को ट्रैक किया था। जब काम पूरा हो गया तो उन्होंने किसी सबूत को मिटाने के लिए निज्जर की कार में लगे डैश कैमरे को नष्ट किया था। निज्जर की हत्या के बाद एजेंट भाग गए थे।
ब्लॉगर ने दावा किया कि हत्यारों ने सभी निशानों को नष्ट करने के लिए अपने हथियारों को भी जला दिया था। इसके बाद अगले दिन उन्होंने हवाई जहाज में कनाडा छोड़ दिया था। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि हत्यारों ने जानबूझकर भारतीय उच्चारण वाली अंग्रेजी सीखी थी।

चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से नहीं आई प्रतिक्रिया

बता दें कि रविवार दोपहर(अमेरिकी समयानुसार) वीडियो में पोस्ट किए गए जेनिफर जेंग के आरोपों पर चीनी विदेश मंत्रालय या विदेश मंत्रालय की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 18 जून 2023 को, भारत में नामित आतंकवादी हरदीप निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे की पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसके बाद से कनाडा और भारत के बीच विवाद छिड़ा हुआ है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

एडिलेड में तकरार हेड और सिराज को पड़ेगी भारी, ICC ने किया एक्शन लेने का फैसला!

उम्मीद के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज...

बिटकॉइन प्राइस पहली बार 100,000 डॉलर के पार

बिटकॉइन की कीमतें 5 दिसंबर को पहली बार 100,000...

सिर्फ तीन दिन में 600 करोड़ रूपये की कमाई, फिल्म है या नोट छापने की मशीन

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 भारतीय...