Bribery Case: सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गेल के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने गेल के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह के अलावा चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। सभी पर रिश्वत लेने का आरोप है। गेंल के कार्यकारी निदेशक पर 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में वडोदरा स्थित एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक सुरेंद्र कुमार का नाम भी शामिल है।
गेल के कार्यकारी निदेशक के अलावा चार अन्य भी गिरफ्तार
सीबीआई ने गेल के कार्यकारी निदेशक को 50 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। दरअसल गैस परियोजनाओं में कुछ ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए 50 रुपए का आदान प्रदान किया गया था। रिश्वत मामले में गेल के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह के अलावा चार अन्य लोगोंं को भी गिरफ्तार किया है। रिश्वत की डील वडोदरा स्थित एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक सुरेंद्र कुमार ने कराई थी। उनका भी नाम 50 लाख रिश्वत कांड में शामिल है। बताया जा रहा है कि रिश्वत दो गेल पाइपलाइन परियोजनाओं श्रीकाकुलम से अंगुल और विजयपुर से औरैया में कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए दी गई थी।
ऑपरेशन के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया
रिश्वत की सूचना मिलने पर पुलिस ने सोमवार को एक ऑपरेशन के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद पुलिस दिल्ली, नोएडा और विशाकापट्टनम में तलाशी अभियान चला रही है। इससे ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है। उसके बाद सभी को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।