69000 शिक्षक भर्ती मामला: आज रविवार को 69000 शिक्षक भर्ती रिक्त पदों पर समायोजन की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया। अभ्यर्थियों ने सरकार से समायोजन की मांग की। 69,000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने आज रविवार को प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिसकर्मियों ने बस में बैठाकर इको गार्डन में भेज दिया।
सरकार कोर्ट में आरक्षण के मुद्दे को निस्तारित कराने में दिलचस्पी नहीं ले रही
प्रदर्शनकारी आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों का कहना था कि इस भर्ती में 19,000 सीटों पर आरक्षण का घोटाला हुआ है। इसके बाद भी यूपी सरकार ने 19,000 आरक्षण घोटाले के सापेक्ष एक सूची निकाली। ये सूची भी कोर्ट से रद्द हो गई है। सरकार अब कोर्ट में आरक्षण के मुद्दे को निस्तारित कराने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। जिस कारण आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों को भर्ती में न्याय नहीं मिल रहा है। आज अभी पीड़ित अभ्यर्थियों ने इस कारण से बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पर धरना प्रदर्शन किया। लेकिन वहां भी उनकी किसी ने नहीं सुनी।
अभ्यर्थियों को समायोजित करते हुए कोर्ट में सरकार पहल करे
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि मामला कोर्ट में होने के बाद भी अधिकारी इसमें लापरवाही कर रहे हैं। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों ने मांग की है कि रिक्त सीटों पर याची बनकर लड़ रहे अभ्यर्थियों को समायोजित करते हुए नियुक्ति के लिए कोर्ट में सरकार पहल करे। जिससे कि आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों को न्याय मिले।
आरक्षण के मुद्दे पर लखनऊ हाई कोर्ट में 20 नवंबर को सुनवाई होगी। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना था कि ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए कि वह आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों के पक्ष में कोर्ट में अपना प्रस्ताव पेश करें। जिससे कि उनको न्याय के लिए कोर्ट में याची बनकर लड़ रहे अभ्यर्थियों का रिक्त सीटों पर समायोजन किया जा सके।