कनाडा के डिप्टी पीएम और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ नीतिगत टकराव के चलते इस्तीफा दे दिया है। क्रिस्टिया फ्रीलैंड ट्रूडो की बेहद करीबी और भरोसेमंद नेताओं में से एक रही हैं। दरअसल ट्रूडो क्रिस्टिया को वित्त मंत्रालय की जगह कोई और मंत्रालय देना चाहते थे, लेकिन क्रिस्टिया इस पर राजी नहीं हुईं और उन्होंने इस्तीफा देना ही बेहतर समझा। इस्तीफा देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पिछले कई हफ्तों से आप और मैं कनाडा के आगे के रास्ते को लेकर दुविधा में हैं।
क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपनी पोस्ट में कहा, सरकार में रहते हुए कनाडा और उसके लोगों के लिए काम करना मेरे जीवन का सम्मान रहा है। हमने साथ मिलकर बहुत कुछ हासिल किया है। शुक्रवार को आपने मुझसे कहा कि आप नहीं चाहते कि मैं अब आपके वित्त मंत्री के तौर पर काम करूं और मुझे कैबिनेट में कोई दूसरा पद ऑफर किया। मैंने इस बारे में काफी सोचा और फैसला किया है कि मेरे लिए कैबिनेट से इस्तीफा देना ही एकमात्र रास्ता है।
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ हफ्तों से आप और मैं कनाडा के लिए आगे के सबसे अच्छे रास्ते के बारे में असहमत हैं। आज हमारा देश एक गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है। अमेरिका में आने वाला प्रशासन आक्रामक आर्थिक राष्ट्रवाद की नीति अपना रहा है। इसमें 25 प्रतिशत टैरिफ का खतरा भी शामिल है। हमें उस खतरे को बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है।
क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने कहा कि हमें अमेरिका की महंगी राजनीतिक चालों से बचना चाहिए, जिन्हें हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम समय की गंभीरता को समझते हैं। मुझे पता है कि कनाडा के लोग सब कुछ समझेंगे। उन्हें पता है कि हम उनके लिए काम कर रहे हैं। सरकार में मेरा समय खत्म हो गया है, लेकिन हमें यह समझना होगा कि हम उस खतरे से कैसे निपटेंगे जिसका सामना हमारा देश इस समय एक पीढ़ी और शायद उससे भी ज्यादा समय से कर रहा है।