शेयर बाजार ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कमजोर शुरुआत की है। सेंसेक्स 273.82 अंक की गिरावट के साथ 81,474.75 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी भी 74.60 अंक की गिरावट के साथ 24,593.65 अंक पर कारोबार कर रहा है। ये गिरावट कारोबार आगे बढ़ते ही और भी गहरी हुई है. सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स 476 अंक और निफ़्टी 144 अंक लुढ़क चूका है.
डॉलर के मुकाबले रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने और वैश्विक बाजारों में बिकवाली का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है। गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो Sun Pharma, HUL, टाइटन, Adani Ports, एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयर शामिल हैं। वहीं Tata Motors, सनफार्मा, Tech mahindra, टीसीएस और ICICI Bank में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। साल के आखिरी महीने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की घोषणा से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।
कंपनी न्यूज़ की बात करे तो घरेलू बिक्री के हिसाब से भारत की चौथी सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) शुरू किया है, जिसमें भारत सीरम एंड वैक्सीन्स (बीएसवी) के 13,630 करोड़ रुपये के अधिग्रहण को आंशिक रूप से वित्तपोषित करने के लिए धनराशि निर्धारित की गई है।
शानदार प्रदर्शन के बाद पिछले कुछ हफ़्तों में आईटी सेक्टर में मुनाफावसूली की गतिविधि देखी जा सकती है, लेकिन इसका असर तेजी पर ही रहेगा और गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए। ऑटो, फार्मा और पीएसयू बैंकिंग जैसे सेक्टर मजबूत होते दिख रहे हैं ट्रेंड की पहचान के लिए एक अच्छी तरह से बनाए रखा रेंज और दोनों तरफ एक ब्रेकआउट जरूरी है।