depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

हम लोन तो दे रहे पर लेने वाले नहीं आ रहे

बिज़नेसहम लोन तो दे रहे पर लेने वाले नहीं आ रहे

Date:


हम लोन तो दे रहे पर लेने वाले नहीं आ रहे

आरबीआई की नसीहत पर बैंकों ने साझा की अपनी परेशानी
-गवर्नर ने बैंकों को कर्ज देने की रिस्क न लेने के खतरों के बारे में आगाह किया

फाइनेंशियल न्यूज पेपर ने एक वेबिनार का आयोजन किया. इसमें रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों को लोन देने से बहुत ज्यादा कतराने से मना किया है. दास का कहना है कि इससे बैंकों का ही नुकसान है. साथ ही उन्होंने कहा कि फ्रॉड से बचने के लिए बिजनेस को समझना जरूरी है.गवर्नर की ये बात ऐसे वक्त में आई हैं जब क्रेडिट ऑफटेक (कर्ज लेने की दर) कम होता जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि बैंक कोरोना वायरस संकट के बाद से एसेट क्वालिटी को लेकर चिंतित हैं. इस हफ्ते जारी हुई आरबीआई की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2020 में बैंकों से जुड़े घोटाले दोगुने होकर 1.85 लाख करोड़ रुपए के हो गए हैं.गवर्नर दास का कहना है कि जरूरत से ज्यादा लोने देने से कतराने की वजह से बैंकों को खुद नुकसान होगा और वो अपनी कमाई नहीं कर पाएंगे और ये इकनॉमी के लिए भी सही नहीं है.रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों को कर्ज देने से कतराने के खतरों के बारे में आगाह किया. लेकिन इस पर अलग-अलग पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक के प्रमुखों ने जवाब दिया कि ऐसा नहीं है कि बैंक कर्ज देने से कतरा रहे हैं. बैंकों का मानना है कि बाजार में कर्ज की डिमांड ही नहीं है इसलिए ऐसा हो रहा है और डिमांड की दिक्कत को सरकार ही हल कर सकती है.

क्रेडिट डिमांड 6 परसेंट से नीचे
क्रेडिट डिमांड लंबे वक्त से 6 परसेंट के नीचे है, वहीं पिछले कुछ साल पहले यही क्रेडिट डिमांड रेट 15% के पास रहा करती थी. एचडीएफसी बैंक के एमडी और सीईओ आदित्य पुरी का कहना है कि ‘हमारी जून तिमाही में हमारी कोस इंटरेस्ट इनकम करीब 20% बढ़ी है. ऐसा नहीं है कि हम जबरदस्त तरीके से कर्ज देने से कतरा रहे हैं. दरअसल हम प्रूडेंट बैंकिंग कर रहे हैं.

किस बैंक की ओर से क्या कहा गया?

पीएनबी
पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ एसएस मल्लिकार्जुन राव ने कहा कि ‘मैं भरोसे के साथ ये कह सकता हूं कि ऐसा नहीं है कि हम लोन देने से कतरा रहे हैं. असल दिक्कत है कि बाजार में डिमांड ही नहीं है. राव का मानना है कि ग्रोथ तब से गिर रही है जब से RBI ने 2016 के बाद से सख्त NPA नॉर्म्स लगाए हैं.’

यूनियन बैंक
यूनियन बैंक के एमडी और सीईओ राजकिरण राय ने कहा कि- ‘हम पर आरोप लग रहा है कि हम कर्ज देने में कतरा रहे हैं. लेकिन असल में हम अच्छे प्रोजेक्ट्स में पैसा लगा रहे हैं. क्रेडिट डिमांड में कमी की वजह से आप हम पर उंगली नहीं उठा सकते हैं. ये डिमांड का हिस्सा है और डिमांड बढ़ाना सरकार की जिम्मेदारी है.’

एसबीआई
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा- ‘गवर्नर के कहने का अर्थ ये है कि बैंकिंग सेक्टर उस तरह से कर्ज नहीं दे रहा जैसे पहले दिया करता था. लेकिन अभी जो परिस्थिति बनी है उसमें कर्ज की डिमांड ही नहीं है.’

आईडीबीआई
आईडीबीआई बैंक के एमडी और सीईओ राकेश शर्मा ने कहा कि- ‘हम मार्च में एक लिमिट तक कर्ज दे रहे थे. हमारे पास अच्छी डिमांड थी. लेकिन जब से लॉकडाउन लगा है रिटेल मार्केट से कोई डिमांड देखने को नहीं मिल रही है. मैं यही कहूंगा कि हम अच्छे स्तर पर कर्ज दे रहे हैं और अपनी रिस्क को भी मैनेज कर रहे हैं.’

एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी का कहना है कि ‘हमने अच्छी तादाद में कर्ज दिया है और ये हमारे पहली तिमाही के नतीजों में साफ झलकता है. लोन बुक में 16% की ग्रोथ देखने को मिली है.’

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बंगलुरु में रनों की बारिश, टूट गए कई रिकॉर्ड, SRH की जीत

चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टैडियम में आज रनों की बरसात ने...

मैनपुरी से यादव उम्मीदवार उतार माया ने मुश्किल की डिंपल की राह

चूँकि वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी चुनाव लड़ते आ रहे...

कौन हैं इकरा हसन, जिन्होंने लंदन में किया था सीएए का विरोध, अब यूपी में लड़ेंगी चुनाव

पारुल सिंघल Iqra Hasan:पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीते कुछ सालों...

Paytm यूज़र्स को जल्द बदलनी पड़ सकती है UPI आईडी

आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक पर प्रतिबंध लगने के...