depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

लखनऊ डबल मर्डर केस: नाबालिग शूटर बेटी ने की थी माँ और भाई की हत्या

उत्तर प्रदेशलखनऊ डबल मर्डर केस: नाबालिग शूटर बेटी ने की थी माँ...

Date:


लखनऊ डबल मर्डर  केस: नाबालिग शूटर बेटी ने की थी माँ और भाई की हत्या

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की हत्या का पुलिस ने कुछ ही देर में खुलासा करते हुए नाबालिग बेटी को हिरासत में ले लिया है।

बेटी ने की हत्या
पुलिस का दावा है कि मानसिक तनाव से गुजर रही बेटी ने अपनी मां और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद के हाथ को ब्लेड से काट लिया। उन्होंने बताया कि बच्ची निशानेबाज है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और ब्लेड बरामद कर लिया है।

पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने शनिवार शाम पत्रकारों को बताया, ‘‘सूचना आयी थी कि आर.डी. बाजपेयी जो दिल्ली में रेलवे में कार्यरत है उनका परिवार यहां रहता है और यहां पर दो शव मिले थे। सूचना मिली थी कि किसी ने उनकी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी है। पत्नी का नाम मालिनी बाजपेयी और बेटे का नाम शरद था। जांच के बाद यह पता चला कि यह घटना गोली मारकर हुई थी और बेटे को सिर में गोली लगी थी और मां को भी गोली लगी थी।”

नाबालिग ने रेजर से काटा था हाथ
उन्होंने बताया, ‘‘जब पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की गयी तो यह बात प्रकाश में आयी कि इनकी बेटी जो नाबालिग है उसने इस घटना को अंजाम दिया है। उसने मां और भाई दोनों को गोली मारी है। हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद हो गया है।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘पूछताछ में उसने (बेटी) ने यह भी बताया कि उसने अपने को रेजर से काटा है, रेजर भी बरामद हो गया है। उसके दाहिने हाथ में रेजर से काटने के निशान थे, जिसपर उसने पट्टी बांधी हुई है।’’

मानसिक तनाव की बात
पांडेय ने आगे बताया, ‘‘पूछताछ से किशोरी के मानसिक तनाव में होने की बात सामने आयी है। उसे बाल सुधार गृह में भेजा गया है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘सारी पूछताछ उसके नाना और रिश्तेदारों के समक्ष हुई है। इस दौरान महिला पुलिस अधिकारी भी मौजूद थीं।’’ पांडेय ने बताया कि किशोरी ने अपने घर के बाथरूम में जैम से ”डिस्कवालीफाइड ह्यूमन” लिखा है और उस शीशे पर भी गोली मारी है। पुलिस आयुक्त ने बताया, ‘‘किशोरी ने बताया कि उसने पांच गोलियां लोड की थी, जिसमें से एक शीशे में मारी।’’

जांच के लिए 6 टीमें बनीं
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिये पुलिस के अधिकारियों की छह टीमें बनायी गयी थी, इसके अलावा फोरेंसिक टीम के विशेषज्ञों का भी सहारा लिया गया।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राजस्थान की लखनऊ पर नवाबी जीत

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की टैग लाइन है कि...

टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने की बीजिंग की ख़ुफ़िया यात्रा

टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क फुल सेल्फ-ड्राइविंग सॉफ्टवेयर के...