नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज अच्छी उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी हर निशान में कारोबार कर रहे हैं। आईटी शेयरों में आज भी गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है। शेयर बाजार में बैंक शेयरों में भी अच्छी तेजी देखी जा रही है।
कैसे खुला बाजार
शेयर बाजार की शुरुआत में आज सेंसेक्स ने 60,000 के लेवल पार कर लिया है और निफ्टी में भी 17700 के ऊपर का लेवल देखा जा रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 182.09 अंक यानी 0.30 फीसदी की उछाल के साथ 60,028.60 पर खुला है। इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 80.75 अंक या 0.46 फीसदी की मजबूती के साथ 17,704.80 पर ओपन हुआ है।
सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में मजबूती के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है और 5 शेयरों में गिरावट है। इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में तेजी के हरे निशान में कारोबार हो रहा है। 6 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
आज इन सेक्टर्स में उछाल
सेक्टर्स के आधार पर देखें तो आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में आज हरे निशान में कारोबार देखा जा रहा है। आज सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी शेयरों में 1.08 फीसदी की है। वहीं बैंक शेयर 0.91 फीसदी चढ़े हैं। हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.90 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है।