बिजनेस- लोन लेना आज हमें सबसे सरल तरीका लगता है हमारी वित्तीय जरुरतों को पूरा करने का। आज हमपर कोई भी आर्थिक संकट आए तो हम लोन लेकर उस संकट से उभरते हैं। वैसे तो बैंक कई तरह के लोन मुहैया करवाती हैं। लेकिन ज्यादातर लोग आज के समय मे शॉर्ट टर्म लोन लेना पसंद करते हैं।
शॉर्ट टर्म लोन असुरक्षित लोन की परिधि में आता है। इसमें ग्राहकों को अधिक ब्याज देना पड़ता है। कई बार बैंक ग्राहकों पर अन्य कई तरह के चार्ज भी लगाती हैं। इसका कर्ज 6 से 1 साल में उतारना होता है। लेकिन इस लोन की एक बात जो बेहतर है यह हमें हमारी जरूरत के वक्त तुरंत अप्रूव हो जाता है और व्यक्ति को 2 से 3 तीन के भीतर पैसा मिल जाता है।
जानें शॉर्ट टर्म लोन के विषय मे-
यह असुरक्षित लोन है। इसमें ग्राहक पर कर्ज का बोझ अधिक होता है। जब कोई व्यक्ति पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड लोन, ब्रिज लोन लेता है तो इनको शॉर्ट टर्म लोन ही कहते हैं।
बैंक यह लोन उन लोगों को देती है जिनका क्रेडिट स्कोर कम हो। यानी व्यक्ति की सैलेरी 25 हजार हो। शार्ट टर्म लोन के लिए व्यक्ति को कोई भी एक सरकारी आईडी बैंक को देनी होती है। बैंक ग्राहक से आईटीआर फॉर्म भी मांगता है। इसके बाद व्यक्ति की सैलेरी का आकलन होता है और बैंक व्यक्ति को लोन मुहैया करवा देते हैं।
जानें शॉर्ट टर्म लोन के प्रकार-
बैंक तीन तरीके के शॉर्ट टर्म लोन मुहैया करवाती है ..
पर्सनल शॉर्ट टर्म लोन
ब्रिज लोन
क्रेडिट कार्ड लोन
पर्सनल लोन-
यह लोन कम क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को दिया जाता है। जिनकी सैलेरी 25 हजार या उससे कम हो। बैंक व्यक्ति की एक सरकारी आईडी लेता है और व्यक्ति आईटीआर फार्म लेता है। सैलेरी का आकलन करने के बाद व्यक्ति को आसानी से बैंक पर्सनल शॉर्ट टर्म
ब्रिज लोन-
ब्रिज लोन शॉर्ट टर्म लोन का प्रकार है। यह लोन घर खरीदने के लिए दिया जाता है। मुख्य तौर पर पुराना घर बेचकर नया घर लेने के लिए। ब्रिज लोन 12 से 18 महीने के टेन्योर के साथ मिलता है।
बैंक इस लोन में प्रॉपर्टी का 70 से 75 फीसदी लोन मुहैया करवाता है। इस लोन में ब्याज अधिक पड़ता है और व्यक्ति को अपनी प्रॉपर्टी गिरवीं रखनी पड़ती है।
क्रेडिट कार्ड शॉर्ट टर्म लोन-
यह बेहद सरल तरीका है लोन लेने का। इसमें कार्ड होल्डर को लोन के लिए कंफरमेशन देना होता है। कंफरमेशन के तुरंत बाद बैंक लोन अप्रूव कर देता है। क्रेडिट कार्ड लोन का टेन्योर 1 से 5 साल होता है। इसका भुगतान व्यक्ति EMI में सकता है।