depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Share Market Open: बाजार खुलते ही Sensex लुढका, IT कंपनियों के शेयर कमजोर

बिज़नेसShare Market Open: बाजार खुलते ही Sensex लुढका, IT कंपनियों के शेयर...

Date:

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। गिरावट की वजह आईटी इंडेक्स के कमजोर प्रदर्शन को माना जा रहा है। हालांकि ऑटो रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में खरीदारी देखी जा रही है।

शेयर बाजार में सोमवार के सत्र की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बड़ी गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 705 .63अंक या 1.17 प्रतिशत गिरकर 59,725.56 अंक और निफ्टी 185.25 अंक या 1.04 प्रतिशत 17, 643.46 अंक पर था।

NSE पर सुबह 10:27 बजे तक 796 शेयर हरे निशान में और 1055 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। आज के सत्र में आईटी सेक्टर के सभी शेयर भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इन्फोसिस, L&T, माइंडट्री, टेक महिंद्रा और LTTS पर सबसे अधिक दबाव देखा जा रहा है और IT इंडेक्स में 6.66 प्रतिशत की गिरावट हुई है। IT शेयर पर दबाव की वजह इन्फोसिस के खराब नतीजों को माना जा रहा है। Auto, रियल्टी, एनर्जी और कमोडिटी इंडेक्स में ही हल्की खरीदारी देखी जा रही है।

अभी तक टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स में पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, अल्ट्राटेक, एक्सिस बैंक, टाइटन, ICICI Bank, बजाज फाइनेंस, HUL, बजाज फिनसर्व, M&M, SBI, एशियन पेंट्स, सनफार्मा, कोटक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, रिलायंस, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, HCL टेक, टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक, TCS, विप्रो, HDFC बैंक और HDFC गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Organic Farming करेंगे तो बढ़ेगी किसानों की इनकम

Clover Organic ने सच्चे स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती की एक...

आलू के छिलके खाने से सेहत को मिलते है ये फायदे!

लाइफस्टाइल डेस्क। अक्सर आप आलू के छिलके को फेंक...