depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

सब्सक्रिप्शन के लिए खुला eMudhra Ltd

बिज़नेससब्सक्रिप्शन के लिए खुला eMudhra Ltd

Date:

बाजार:- डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट प्रोवाइड करने वाली कंपनी ईमुद्रा लिमिटेड (eMudhra Ltd) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। इसका प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। वही इसके इश्यू का साइज 413 करोड़ रुपये रखा गया है। बता दें इसका आईपीओ 24 मई तक के लिए खुला रहेगा। वही इसके आईपीओ के संदर्भ में विशेषज्ञ का कहना है कि यह निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न देगा और इसमे इंवेसमेन्ट करने पर निवेशकों को लाभ की प्राप्ति होगी।
eMudhra के आईपीओ पर ब्रोकरेज हाउस Angel One ने न्यूट्रल रेटिंग दी है और कहा है कि डिजिटल सुरक्षा और पेपरलेस ट्रांसफॉर्मेशन मार्केट बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धी है. तो कंपनी के आपरेशन का पैमाना मॉडेस्ट है. हालांकि अपर प्राइस बैंड 256 रुपये से देखें तो इश्यू के बाद FY22 का एनुअलाइज्ड P/E 49 के मल्टीपल पर है. यह इश्यू के लिए पॉजिटिव है। 
eMudhra के IPO में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स , 35 फीसदी रिटेल निवेशकों, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है। इस शेयर अलॉटमेंट 27 मई को हो सकता है और इसकी लिस्टिंग 1 जून को होगी। IIFL सिक्योरिटीज, यस सिक्योरिटीज और इंडोरिएंट फाइनेंशियल सर्विसेज इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

आईपीएल में कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं

आईपीएल में कल रात जो हुआ वो नामुमकिन को...

RCB के लिए विराट के कारनामे लेकिन ख़िताब से बहुत दूर

अहमदाबाद में कल RCB के लिए खेलते हुए कोहली...

सेंसेक्स 600, निफ़्टी 150 अंक टूटा

26 अप्रैल को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय इक्विटी...

प्रियंका ने पीएम मोदी को बताया मंहगाई मैन

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शनिवार को दावा किया...