Loan Fraud Alert आजकल हर कोई लोन लेकर ही अपने काम पूरे करता है। बडे व्यापारी भी इनकम टैक्स से बचने के लिए लोन की सुविधा का लाभ उठाते हैं। कई मौके ऐसे मौके आते हैं जब ज्यादा पैसों की जरूरत होती है। इनमें घर खरीदना, शादी, उच्च शिक्षा के अलावा वाहन खरीदन इत्यादी भी शामिल होता है। इसलिए लोग लोन पर आश्रित होते हैं। जिसके लिए बैंक की मदद लेनी होती है।
लेकिन कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि उनका सिबिल स्कोर कम होने या फिर कागज अधूरे होने पर बैंक लोन नहीं देता है। लेकिन ऐसे लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आते हैं। ऐसे में अगर लोन लेने जा रहे हैं तो ये जानना जरूरी है कि आखिर कैसे अधूरे कागजात होने पर या कम सिबिल स्कोर होने पर कोई होम लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर सकता है।
जालसाजों के निशाने पर रहते हैं ऐसे लोग
जालसाजों के निशाने पर ऐसे लोग रहते हैं जिनके कागजात कम हो या फिर लोन बैंक से रिजेक्ट हुआ हो। जालसाज साइबर हैकिंग के जरिए मोबाइल नंबर निकालकर संपर्क करते हैं। इसके बाद कॉल करके जानकारी दी जाती है कि लोन मिल सकता है। विश्वास में लेने के लिए जालसाज प्रिंसिपल सैंक्शंड लेटर यानी पात्रता पत्र देते हैं। जो नकली होता है। इससे लोगों को विश्वास होता है और वो लोन लेने के लिए तैयार हो जाते हैं।
इसके बाद घर वेरिफिकेशन होता है। ये लोग फोन कॉल पर ही वेरिफिकेशन कर लेते हैं। कई तरह के चार्ज के नाम पर पैसे लेते हैं। इसके बाद फाइनल लोन अनुमति के नाम पर आगे की तारीख के ब्लैंक चेक मांगते हैं। फिर इन्हीं चेक के जरिए अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं। जब तक लोग समझते हैं कि फ्रॉड के शिकार हो गए हैं, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
इन बातों पर हमेशा बरते सतर्कता
कोई बैंक से कम ब्याज दर पर लोन देने की बात कर रहा है। तो सावधान रहे ये फर्जी हो सकता है। सिबिल स्कोर 650 से कम होने पर कोई लोन दिलाने के लिए कहे तो तुरंत अलर्ट हो जाए। वरना फ्रॉड हो सकता है। बिना दस्तावेज के या अधूरे कागजात होने पर कोई लोन दिला रहा है, तो समझे कि ठगी हो सकती है।