depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Gold – Price: अक्टूबर में इस स्तर तक गिरे सोना चांदी के भाव,लोगों ने जमकर की खरीदारी

बिज़नेसGold - Price: अक्टूबर में इस स्तर तक गिरे सोना चांदी के...

Date:

इस बार अक्टूबर माह के शुरूआत से ही सोना और चांदी कीमतों में कमी बनी रही। सोने और चांदी के भाव में जहां एक बार बीच में तेजी आई तो उसी तेजी से सोना और चांदी के भाव भी गिरे। 15 अक्टूबर के बाद सोना और चांदी की खरीद में उछाल आया और सराफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ जुटनी शुरू हुई।

अक्टूबर माह में सोना और चांदी के भाव की बात करें तो अक्टूबर में 24 कैरेट सोने की सबसे अधिक कीमत 51,980 रुपये प्रति दस ग्राम रही। जबकि 24 कैरेट सोने का मेरठ की सराफा मंडी में अक्टूबर में सबसे कम दाम 50,150 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। अक्टूबर माह में 24 कैरेट सोने का औसत भाव 50,815 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। जबकि 1 अक्टूबर को जब सराफा बाजार खुला तो 24 कैरेट सोना का भाव 50,180 रुपये प्र​ति दस ग्राम रहा। जबकि 31 अक्टूबर को महीने के समापन पर 24 कैरेट सोने का भाव

50,380 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। अक्टूबर माह में चांदी के दाम की बात करें तो मेरठ सराफा बाजार में चांदी का मिजाज कुछ यू रहा। सराफा बाजार में अक्टूबर माह में 99 प्रतिशत शुद्ध चांदी की कीमत सबसे अधिक 61,810 रुपये प्रति किलोग्राम तक रही। वहीं अक्टूबर माह में ही चांदी का सबसे कम दाम 55,290 रुपये प्रति किलोग्राम तक रहा। अक्टूबर में मेरठ सराफा बाजार में चांदी का औसत मूल्य 58,065 रुपये प्रति किलोग्राम तक रहा। जबकि 1 अक्टूबर को सराफा बाजार खुलने पर चांदी का भाव 56,810 रुपये प्र​ति किलोग्राम रहा था। 31 अक्टूबर को माह की समाप्ति पर चांदी का समापन भाव 57,500 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

केजरीवाल की रिमांड 1अप्रैल तक बढ़ी, हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को...

जापान की मुद्रा येन में भारी गिरावट

जापान की मुद्रा येन में बुधवार को भारी गिरावट...

पंजाब में भी नहीं बनी बात, अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा

ओडिसा में बात बिगड़ने के बाद अब पंजाब में...