depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Axis Bank FD intrest rate: Axis Bank ने की FD ब्याज दरों में कटौती, ये है नई ब्याज दर

बिज़नेसAxis Bank FD intrest rate: Axis Bank ने की FD ब्याज...

Date:

Axis Bank FD intrest rate: Axis Bank ने अपने एफडी दरों में कटौती की है। Axis Bank ने अपने एफडी दरों में 50 बीपीएस यानी 0.50 प्रतिशत की कटौती की है। Axis Bank ने ब्याज दरों में यह कटौती छोटी अवधि की एफडी के लिए की है। बैंक के अनुसार यह नई ब्याज दरें 15 सितंबर से लागू हो गई हैं।

बैंक ने ब्याज दरों में 50 बीपीएस यानी 0.50 प्रतिशत की कटौती की

एक्सिस बैंक (Axis Bank) की तरफ से पिछले महीने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को 15 बीपीएस यानी 0.15 प्रतिशत बढ़ाया था। वहीं अब बैंक ने इन दरों में 50 बीपीएस यानी 0.50 प्रतिशत की कटौती की है। Axis Bank ने ब्याज दरों में ये कटौती छोटी अवधि की एफडी के लिए की है। Axis Bank की इस कटौती का असर उन एफडी पर नहीं होगा, जो पहले से बैंक में चालू हैं। हालांकि, अगर नई एफडी कराना चाहते हैं तो अब कम ब्याज दर मिलेगी।

ऑनलाइन कम से कम 5000 रुपए की एफडी

Axis Bank की तरफ से की गई ब्याज दर कटौती के बाद 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 3 फीसदी से 7.10 फीसदी की गई है। अगर ऑनलाइन एफडी करवाते हैं तो कम से कम 5000 रुपए की एफडी करा सकते हैं। वहीं अगर Axis Bank की किसी भी ब्रांच में जाकर एफडी कराना चाहते हैं तो इसके लिए कम से कम 10 हजार रुपए की एफडी करानी होगी।

क्या हैं Axis Bank का एफडी ब्याजदर

7 से 29 दिन की एफडी के लिए एक्सिस बैंक 3 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है। 30 से 45 दिन की एफडी पर Axis Bank में 3.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगी। अगर 46 से 60 दिन की एफडी कराते हैं तो ब्याज दर 4.25 फीसदी मिलेगा। 61 दिन से तीन महीने तक की एफडी पर Axis Bank 4.5 फीसदी ब्याज देगा। 3 महीने से 6 महीने की एफडी पर 4.75 फीसदी का ब्याज मिलेगी। 6 महीने से 9 महीने की एफडी पर 5.75 प्रतिशत ब्याज है। 9 महीने से एक साल से कम की अवधि पर Axis Bank 6 फीसदी ब्याज दे रहा है। 1 साल से लेकर 15 महीने से कम की एफडी पर Axis Bank 6.70 फीसदी ब्याज दे रहा है। 15 महीने से 5 साल से कम तक की एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज मिलेगा। 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर Axis Bank की तरफ से 7 फीसदी ब्याज की पेशकश की जा रही है।

FD में निवेश के फायदे

बैंकों का फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) निवेश का एक भरोसेमंद विकल्प है। बैंक FD में निवेश की सुविधा 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए मिलती है। बैंकों में जमा पर भरोसा रहने के साथ इस पर निश्चित ब्‍याज तय समय पर मिलती है। इस दौरान बाजार के हालात चाहे जो हों डिपॉजिट पर तय ब्‍याज मिलेगा। FD की सिर्फ इतनी खासियत है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related