लंबे समय से चोट से जूझ रहे टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बुमराह ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाज़ी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो अपने पूरे रन अप के साथ गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं । इस वीडियो के बाद उम्मीद जताई जा रही कि जल्द ही वो मैदान पर एक्शन में नज़र आएंगे। यहाँ एक बात बता दें कि 31 मार्च से आईपीएल शुरू हो रहा है जो इन दिनों खिलाडियों के लिए सबसे ज़्यादा अहम् है और देखा जा रहा है आईपीएल में खेलने वाले बहुत से क्रिकेटर किसी न किसी बहाने अपने नेशनल टूर को भी किसी न किसी बहाने छोड़ रहे हैं ताकि आईपीएल के लिए पूरी तरह फिट रहें।
आईपीएल खेलने की तैयारी
मीडिया में चल रही ख़बरों के अनुसार बुमराह के आईपीएल 2023 खेलने की पूरी तैयारी है। नेशनल क्रिकेट एकेडमी में शूट किए गए इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह को पुराने रिदम के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखा गया है। बता दें कि बुमराह सितंबर 2022 से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं। इस दौरान वह टी 20 वर्ल्ड कप, बांग्लादेश दौरा और घरेलू श्रृंखलाओं से दूर रहे। हालांकि उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से अभी आईपीएल खेलने को लेकर कोई मंजूरी नहीं मिली है लेकिन उनकी तैयारियों को देखते हुए यही लगता है कि आईपीएल के फिटनेस मिलना मात्र औपचारिकता ही है.
MI के लिए बुमराह सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज़
आईपीएल में खेलने की बात इस लिए भी की जा रही है क्योंकी बुमराह ने पिछले 10 दिनों में अभ्यास मैचों में भाग ले रहे है, बोर्ड को बुमराह के लिए NCA से अभी मंज़ूरी मिलना बाकी है. वहीँ बोर्ड के सूत्रों से कहा जा रहा है यह तैयारी आईपीएल से ज़्यादा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए है जो इस साल के अंत में खेला जाने वाला है जिसके लिए भारत सबसे मज़बूत दावेदार है. वहीँ आईपीएल की बात करें तो बुमराह MI लिए सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज़ है. उनके दुसरे महत्वपूर्ण गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर पिछले साल इंजरी के कारण नहीं खेल पाए थे जिसका MI के प्रदर्शन पर बुरा असर पड़ा था. इस बार हालाँकि वो फिट हैं लेकिन अगर बुमराह नहीं खेल पाते हैं तो MI के लिए पिछले साल जैसी ही स्थिति होगी.