भारतीय शेयर बाज़ारों में इस समय लिवाली का दौर है. बिकवाली के मूड में कोई नज़र नहीं आ रहा है, हर छोटी गिरावट पर निवेशक खरीदारी कर रहे हैं, विदेशी निवेशक भी खूब पैसा लगा रहे हैं वहीँ घरेलू संस्थागत निवेशक और रिटेलर भी जमकर पैसा लगा रहे हैं. आज हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्ट हरे निशान में खुले और बाद में उसमें और तेज़ी दिखी। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 65 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है वहीँ निफ़्टी लाल निशान में आ चूका है, सत्र के पहले एक घंटे में काफी खरीदारी दिखी और सेंसेक्स 70 हज़ार से भी ऊपर चला गया, वहीँ निफ़्टी ने 21 हज़ार के स्तर को छुआ.
सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, विप्रो, टाइटन, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, एमएंडएम और एशियन पेंट्स लाल निशान पर खुले।
वहीँ कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, आईटीसी, इंफोसिस, नेस्ले, एसबीआई, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस के शेयर लाभ के साथ हैं। आईटी, सरकारी बैंक, एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया, फिन सर्विस, एफएमसीजी, एनर्जी और इंफ्रा शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। ऑटो, फार्मा, मेटल और हेल्थकेयर शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। आज के सत्र में लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप तीनों शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
एशियाई बाजारों का हाल मिला-जुला सा है. शंघाई, हांगकांग और जकार्ता के बाजार लाला रंग में कारोबार कर रहे हैं। टोक्यो और बैंकॉक के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। शुक्रवार के सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डॉलर इंडेक्स 0.06 फीसदी बढ़कर 103.68 अंक पर है। वहीं कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 76.29 डॉलर पर बना हुआ है।