उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र का दूसरा दिन बिना किसी हंगामे और शोरशराबे के सदन के पूर्व अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी व दिवंगत सदस्य राहुल प्रकाश कोल सहित अन्य नेताओं के निधन पर शोक प्रस्ताव पर श्रद्धांजलि के बाद कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. बता दें कि कल सदन में सरकार बजट पेश करेगी। विपक्ष की तैयारियों को देखते हुए आगे बजट काफी हंगामेदार होने की उम्मीद है. इससे पहले कल बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन के अंदर और बाहर समाजवादी पार्टी ने ज़ोरदार हंगामा काटा था.
दिवंगतों को याद किया गया
विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिनआज 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले अपने संबोधन में सदन के पूर्व अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी, दिवंगत सदस्य राहुल प्रकाश कोल समेत अन्य नेताओं के निधन पर शोक प्रस्ताव पढ़ा और उन्हें श्रद्धांजलि दी. नेता सदन ने पूर्व स्पीकर केशरीनाथ त्रिपाठी को राजनीति और दूसरे विषयों महारथी बताने के साथ साथ उत्तर प्रदेश में राजनीतिक में उनकी सेवाओं को सराहा. वहीं राहुल प्रकाश कोल को लेकर उन्होंने कहा कि समाज के वंचितों को आगे बढ़ाने में उनका बड़ा योगदान रहा.
कल सरकार पेश करेगी बजट
मुख्यमंत्री के बाद नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने दिवगंत सदस्यों के निधन पर शोक जताते हुए अपने संवेदना प्रकट की. उनके अलावा कांग्रेस व दूसरी पार्टी के नेताओं ने भी शोक जताया. इसके बाद कल सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. योगी सरकार बुधवार को अपना बजट पेश करेगी. बता दें कि कल मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने विपक्ष के हंगामे के बाद कहा था कि सरकार हर जायज़ मुद्दे पर सारगर्भित चर्चा के लिए तैयार है.
मार्शलों के हाथों पीटे गए थे पत्रकार
वहीँ कल बजट सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी ने विधानभवन के अंदर और बाहर ज़ोरदार हंगामा किया था. बाहर हुए समाजवादी पार्टी के विरोध प्रदर्शन की कवरेज कर रहे वहां तैनात मार्शलों ने पत्रकारों के काफी बुरा बर्ताव किया, कई कैमरामैन की धक्का दिया गया और कई के साथ हाथापाई तक की गयी. कल मार्शलों द्वारा पत्रकारों के साथ जिस तरह का सलूक किया गया उसे अभूतपूर्व बताया गया और घोर निंदा की गयी.