उम्मीद के मुताबिक ब्रिस्बेन में Australia और भारत के बीच खेला जा रहा पांच मैचों की श्रंखला का तीसरा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त हुआ क्यों मौसम ने नतीजा निकालने की इजाज़त नहीं दी, हालाँकि ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 89 रन बनाकर पारी को घोषित कर टीम इंडिया के सामने 53 ओवरों में 275 रनों का टारगेट दिया लेकिन मौसम ने कुछ भी रोमांचक नहीं होने और मैच को जल्दी ही समाप्त घोषित कर दिया गया. उस समय टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 8 रन बनाये थे. इस मैच के बाद WTC अंक तालिका में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर ही मौजूद है.
आज जब खेल शुरू हुआ तो टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 160 रनों पर आउट हो गयी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में तेज़ी से खेलकर भारत को एक डिसेंट स्कोर देने की कोशिश की लेकिन इसी कोशिश में उनके विकेट लगातार गिरते गए. बुमराह ने एकबार फिर शानदार गेंदबाज़ी की और तीन विकेट हासिल किये, सिराज और आकाशदीप ने भी बुमराह का अच्छा साथ दिया और दो दो विकेट हासिल किये। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 17, अलेक्स कैरी ने नाबाद 20 और पैट कमिंस ने 22 रनों की पारियां खेलीं।
भारत को मैच में नतीजा अपने हक में निकालने के लिए 275 का लक्ष्य हासिल करना था. हालंकि ये लक्ष्य लगभग नामुमकिन सा था क्योंकि मौसम काफी खराब था और फिर हुआ भी कुछ ऐसा ही. भारत ने दूसरी पारी में आठ रन ही बनाये थे कि कम रौशनी की वजह से चाय का अवकाश पहले ही कर लिया गया, हालाँकि बाद में मौसम और बिगड़ गया और अम्पायरों को मैच को कॉल ऑफ करना पड़ा. दोनों टीमें अब 26 दिसंबर से एक दुसरे से मेलबोर्न में चौथे टेस्ट में टकराएंगी।