चीन में कोरोना से तबाही का नया दौर जारी है, किसी तरह की कोई राहत मिलते नहीं दिख रही है. इस बीच ये ख़बरें भी सामने आ रही हैं कि जिन लोगों ने कोरोना की दोनों डोज़ के साथ बूस्टर डोज़ भी ले रखी है वो लोग भी एकबार फिर कोरोना की चपेट में आ रहे हैं ऐसे में दूसरे बूस्टर शॉट की बातें होने लगी हैं. एक्सपर्ट ने भी लोगों को जल्द चौथा शॉट लेने की सलाह दी है और एक नयी वैक्सीन ट्राई करने को कहा है.
दूसरा बूस्टर शॉट लेने की सलाह
चीन की स्टेट काउंसिल के संयुक्त रोकथाम और नियंत्रण विभाग के एक्सपर्टस ने लोगों को सलाह दी है अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए दूसरा बूस्टर शॉट लेना जरूरी हो गया है. विशेषज्ञों ने कहा है कि कम से कम छह महीने बाद चौथा शॉट लेना चाहिए. अलग-अलग वैक्सीन स्ट्रेटजी का इस्तेमाल या ओमिक्रोन वायरस के खिलाफ क्रॉस इम्युनिटी देने वाले शॉट्स को लेना चाहिए.
इनएक्टिवेटेड वैक्सीन क्या है
चीनी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने जोर देकर कहा कि अगर लोगों ने अपने पिछले टीके के रूप में इनएक्टिवेटेड वैक्सीन ली है तो चौथा टीका अलग टेक्नोलॉजी का होना चाहिए. एक रिसर्च के अनुसार इनएक्टिवेटेड वैक्सीन के चार डोज सिर्फ सीमित सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं. बूस्टर के रूप में कई देशों ने mRNA वैक्सीन का उपयोग किया है. चीन में संयुक्त टीम ने डोमेस्टिक कोविड-19 वैक्सीन की उपलब्धता भी बढ़ाई है. पहले बूस्टर डोज के रूप में इस वैक्सीन को वयस्कों के लिए मंजूरी दी गई है. ये उन्हें ही दी जाएगी जिन्होंने छह महीने पहले एक ही वैक्सीन के दो शॉट पूरे किए हैं.