depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Bloomberg Billionaire Index: दुनिया के टॉप अमीरों की नेटवर्थ में गिरावट, मस्क को सबसे ज्यादा नुकसान

UncategorizedBloomberg Billionaire Index: दुनिया के टॉप अमीरों की नेटवर्थ में गिरावट, मस्क...

Date:

Bloomberg Billionaire Index: दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन Elon Musk को तगड़ा घाटा हुआ। मस्क को एक झटके में 10.7 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा। एक दिन पहले मस्क ने PM नरेंद्र मोदी से न्यूयॉर्क में मुलाकात की थी। जिसके बाद टेस्ला कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला था। मस्क की नेटवर्थ में 9.95 अरब डॉलर का उछाल आया था। 22 जून को 5.46 % टेस्ला शेयरों में गिरावट आई, Elon Musk की नेटवर्थ 232 अरब डॉलर रह गई है।

बता दें कि मस्क टेस्ला के अलावा स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ हैं। साथ ही सोलरसिटी (Solarcity) के चेयरमैन है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स ने दुनिया के अमीरों की लिस्ट जारी की, जिसमें टॉप 12 अमीरों की नेटवर्थ में गिरावट दर्ज हुई है। मस्क के बाद नेटवर्थ में सबसे ज्यादा नुकसान लैरी पेज की नेटवर्थ में 2.08 अरब डॉलर की गिरावट आई। स्टीव बाल्मर को 1.46 अरब डॉलर, सर्गेई ब्रिन को 1.96 अरब डॉलर और जेफ बेजोस की नेटवर्थ 1.02 अरब डॉलर का घाटा हुआ।

भारतीय बिजनेसमैन की बात करें तो मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी की नेटवर्थ में प्रॉफिट देखने को मिला है। अंबानी की नेटवर्थ में 33 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ। वहीं अदाणी की नेटवर्थ 22.3 करोड़ डॉलर बढ़ गई। अंबानी 88.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ Bloomberg Billionaire Index की list में 13वें स्थान पर हैं। गौतम अदाणी 61.6 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ Bloomberg Billionaire Index में 21 नंबर पर हैं।

अमीरों की लिस्ट में ये टॉप पर

232 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ Elon Musk ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। फ्रांस के बर्नार्ड आरनॉल्ट दूसरे नंबर पर हैं। जेफ बेजोस तीसरे स्थान पर हैं। लैरी एलिसन (135 अरब डॉलर) चौथे नंबर, बिल गेट्स (132 अरब डॉलर) पांचवें नंबर , वॉरेन बफेट छठे नंबर , स्टीव बाल्मर सातवें नंबर , लैरी पेज (110 अरब डॉलर) आठवें नंबर , सर्गेई ब्रिन नौवें नंबर और मार्क जकरबर्ग दसवें नंबर पर हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बाहुबली धनंजय सिंह की सजा पर रोक, मिली ज़मानत

आज सुबह ही जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह...

प्रियंका के बाद राहुल ने पीएम मोदी को कहा “अंकल जी”

कांग्रेस पार्टी महासचिव ने कल प्रधानमंत्री मोदी की तुलना...

सेंसेक्स 600, निफ़्टी 150 अंक टूटा

26 अप्रैल को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय इक्विटी...

सावधान: आपके बेटे को रेप केस में पकड़ा है, पैसे लेकर जल्दी आइए

ठगी का नया तरीका, व्हाट्स एप पर विदेशी नंबरों...