depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Elon Musk: लग्जरी ब्रांड टाइकून बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़ Musk बने दुनिया के अमीर No 1

इंटरनेशनलElon Musk: लग्जरी ब्रांड टाइकून बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़ Musk बने दुनिया...

Date:

Elon Musk richest person बीते साल दिसंबर में जब टेक कंपनियां मुश्किलों से गुजर रही थी तो मस्क की संपत्ति में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई थी। जिसका लाभ अर्नाल्ट की कंपनी एलवीएमएच को मिला था।
टेस्ला इंक के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे बड़े अमीर बन गए हैं। CEO एलन मस्क ने लग्जरी ब्रांड टाइकून बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि बर्नार्ड अर्नाल्ट की कंपनी LVMH के शेयरों में 2.6 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। जिसके चलते अर्नाल्ट को काफी नुकसान उठाना पड़ा और वह अमीर बिजनेसमैन की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए।

लग्जरी ब्रांड से अर्नाल्ट ने जमाया कारोबार

ब्लूमबर्ग बिलयनेयर इंडेक्स में इस वर्ष एलन मस्क और बर्नार्ड अर्नाल्ट के बीच अमीर इंसान बनने के लिए मुकाबला चल रहा है। दोनों कारोबारियों की संपत्ति में ज्यादा अंतर नहीं है। बीते साल दिसंबर में टेक कंपनियों के दौर मुश्किलों में थे तो मस्क की संपत्ति में जोरदार गिरावट आई थी। जिसका लाभ अर्नाल्ट कंपनी LVMH को मिला था। एलवीएमएच लग्जरी ब्रांड फेंडी, लुई विटॉन और हेनेसी की निर्माता कंपनी है।

महंगाई ने भी दिया झटका

इस साल बढ़ती महंगाई से अर्नाल्ट को काफी झटका लगा है। महंगाई के कारण लग्जरी ब्रांड की बिक्री में गिरावट आई है। चीन दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से है। वहां एलवीएमएच की बिक्री में काफी गिरावट आई है। इसके चलते अप्रैल 2023 में एलवीएमएच के शेयर 10 फीसद तक गिरे हैं।

मस्क ने इस साल अपनी संपत्ति में करीब 53 बिलियन डॉलर की वृद्धि की है। मस्क को दुनिया का सबसे बड़ा अमीर बनाने में सबसे बड़ा हिस्सा टेस्ला का है। टेस्ला की हिस्सेदारी इनमें 71 फीसद है। मस्क की मौजूदा कुल संपत्ति 192 बिलियन डॉलर है। जबकि अर्नाल्ट की कुल संपत्ति 186 बिलियन डॉलर है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related