समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव अयोध्या से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद को ‘राजा अयोध्या’ कहा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र रक्षक सेनानी अवधेश जी हमारे साथ खड़े हैं, वो ‘राजा अयोध्या’ हैं. अखिलेश यादव की इस बात भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि समाजवादी पार्टी अहंकारी हो गयी है. बता दें कि अखिलेश यादव ने फैज़ाबाद-अयोध्या लोकसभा सीट की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से विधायक अवधेश प्रसाद को यहाँ से मैदान में उतारकर एक बड़ा दांव खेला था जो कामयाब हो गया और उस अयोध्या में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा जिसके दम पर वो इस चुनाव में 400 से ज़्यादा सीटें जीतने का सपना देख रही थी.
अखिलेश का अवधेश प्रसाद को राजा अयोध्या बताने पर भाजपा ने कहा कि ये अखिलेश यादव का अहंकार बोल रहा है, अयोध्या के सांसद को राजा अयोध्या कहना शर्मनाक बात है. बता दें कि अखिलेश बीजेपी पर निशाना साधते हुए लोकतंत्र रक्षकों की उपेक्षा की बात कर रहे थे. सपा प्रमुख ने कहा कि नेताजी और समाजवादी पार्टी ने लोकतंत्र के रक्षकों की सुविधाएं बढ़ाईं थीं लेकिन भाजपा ने उन्हें मिलने वाले सम्मान को बढ़ाने के बजाय कम कर दिया.
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि लोकतंत्र रक्षकों के लिए एक अधिनियम बनाया गया, जिसके अनुसार उन्हें सम्मान निधि मिलती है, अगर बीजेपी लोकतंत्र रक्षकों की शुभचिंतक है तो उन्हें मिलने वाली सम्मान निधि को दोगुना कर दे. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने लोकतंत्र रक्षकों को कानूनी अधिकार दिए. इससे उन्हें भत्ता, सुविधाएं, सम्मान मिल रहा है. लेकिन हम पूछना चाहते हैं कि भाजपा उनको दी जाने वाली सम्मान निधि को एक लाख रुपये कब तक बढ़ाएगी?