depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Meghalaya election: भाजपा बीफ खाने से नहीं रोकती, अर्नेस्ट मावरी

पॉलिटिक्सMeghalaya election: भाजपा बीफ खाने से नहीं रोकती, अर्नेस्ट मावरी

Date:

मेघायल में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं. इस बीच सियासी बयानों की वहां भरमार है जिनके अपने नफे नुक्सान बताये जा रहे हैं. ऐसे में जबकि भाजपा पूर्वोत्तर राज्यों में हिदुत्व के मुद्दे को गर्म कर रही है मेघालय के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी के एक बयान ने चुनावी आग में घी डालने का काम किया है। भाजपा नेता ने मतदान से पहले चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि भाजपा बीफ खाने को कभी नहीं मना करती।

मेघालय में सभी खाते हैं बीफ

अपने एक इंटरव्यू में अर्नेस्ट मावरी ने कहा कि भाजपा में बीफ के सेवन पर कोई पाबंदी नहीं है. उन्होंने कहा कि वो भी बीफ खाते हैं और उनसे किसी को कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि हम जो चाहें खा सकते हैं. आगे उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक दल को इससे समस्या नहीं होनी चाहिए? मावरी ने कहा कि मेघालय में खाने की आदतों पर कोई प्रतिबंध नहीं है और न ही इसे लेकर हमें कोई निर्देश नहीं मिला है. मेघालय में हर कोई बीफ खाता है और यहाँ इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है. मावरी से पूछा गया कि हिंदू धर्म में तो गाय को पवित्र माना जाता है फिर आप इस तरह की बातें कैसे कर सकते हैं, इस पर उन्होंने कहा यह हमारी आदत और संस्कृति है.

भाजपा को मिलेंगी 34 सीटें

विधानसभा चुनावों में भाजपा की संभावनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का मेघालय में एनपीपी और यूडीपी के साथ कड़ा मुकाबला होगा. इन चुनावों में उनकी पार्टी कम से कम 34 सीटें जीतेगी. मावरी ने आगे कहा कि शांति और विकास में यकीन रखने वालों को निश्चित रूप से भाजपा को राज्य में शासन करने का मौका देना चाहिए. बता दें कि मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा के लिए 60 सीटों पर मतदान होना है. चुनाव नतीजा 2 मार्च को घोषित किया जाएगा.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिल्ली से अचानक गायब हुई सर्दी

दो दिन पहले दिल्ली ठंड से कांप रही थी,...

अमरीका को चाहिए योग्य और गुणवत्तापूर्ण लोग, एच-1बी वीज़ा पर ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एच-1बी वीजा...

कांग्रेस ने AAP को बताया अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को...

महाराष्ट्र: आयुध फैक्ट्री धमाके में मरने वालों की संख्या आठ हुई

महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के भंडारा जिले की जवाहरनगर...