जहानाबाद के बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ में 7 लोगों की मौत, 50 के घायल होने की जानकारी सामने आयी है. घटना की पुष्टि करते हुए जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडे ने की है, उन्होंने बताया कि जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में मची भगदड़ में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए। हम हर चीज पर नजर रख रहे हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है।”
जहानाबाद के SHO दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि DM और SP ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं, अबतक कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है, हम मरने वालों और घायलों के परिवार के लोगों से मिल रहे हैं और पूछताछ करके शवों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, इसके बाद ही हम पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजेंगे.
सावन का सोमवार होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए जुटे थे। मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई थीं। पुलिस का कहना है कि सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए मंदिर जाने वाले रास्ते में भगदड़ मच गई। कतार में खड़े श्रद्धालुओं की धक्का-मुक्की के कारण रेलिंग टूट गई और यह हादसा हुआ।