depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट, इलेक्टोरल बांड का असर

फीचर्डशेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट, इलेक्टोरल बांड का असर

Date:

चुनाव आयोग ने कल अपनी वेबसाइट पर इलेक्टोरल बांड का सारा डाटा अपलोड कर दिया, लोगों को ये तो पता चल गया कि किस कंपनी ने कितना चुनावी चंदा दिया है. उम्मीद की जा रही थी कल शेयर बाजार पर इसका असर देखने को मिलेगा और हुआ भी कुछ वैसा ही. हफ्ते के आखरी कारोबार दिन भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ़्टी बड़ी गिरावट के साथ खुले और खबर लिखे जाने तक ये गिरावट और भी बढ़ चुकी है. सेंसेक्स में जहाँ 500 अंकों से ज़्यादा की गिरावट है वहीँ निफ़्टी में भी 180 अंको के करीब गिरावट नज़र आ रही है. सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट में कारोबार कर रहे हैं. BSE कैपिटल गुड्स में सबसे ज़्यादा 958 अंकों की गिरावट नज़र आ रही है.

चौतरफा बिकवाली के इस माहौल में NSE पर जिन शेयरों में सबसे ज़्यादा हलचल है, उनमें HDFC Bank, BPCL, Axis Bank, Tata Motors और ITC शामिल हैं वहीँ BSE पर मोस्ट एक्टिव शेयरों में Tata Motors, HDFC Bank, Tata Steel, ITC और Reliance के नाम हैं. निफ़्टी के टॉप गेनर्स में Bajaj Finance, UPL, ITC, Britannia और Bharti Airtel शामिल हैं वहीँ सेंसेक्स के सबसे ज़्यादा बढ़ने वाले शेयरों में Bajaj Finance, ITC, Bajaj Finserv Bharti Airtel और TCS का नाम है. दूसरी तरफ निफ़्टी के टॉप लूज़र्स में BPCL, Coal India, NTPC, ONGC और M&M शामिल हैं, सेंसेक्स में सबसे ज़्यादा गिरावट NTPC, M&M, Tata Motors, Axis Bank और Wipro में दिखाई दे रही है.

वैश्विक बाज़ारों की बात करें तो प्रमुख एशियाई बाज़ार हैंगसैंग, निक्कई और स्ट्रेट टाइम्स में गिरावट में कारोबार हो रहा है। कल अमरीकी और यूरोपियन शेयर बाज़ार तेज़ी के साथ बंद हुए.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

भारत में 4 और रिटेल स्टोर खोलने की योजना बना रहा है Apple

Apple उत्पादों के लिए तेजी से बढ़ते बाजार को...

इज़राइल-ईरान संघर्ष के बढ़ने पर कैसा रहेगा भारतीय बाजार

आने वाले दिनों में भारत के शेयर बाजार मध्य...

खौफ वाला एग्जिट पोल

अमित बिश्नोईहरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कल मतदान ख़त्म...