अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को पद की शपथ लेने जा रहे हैं लेकिन उससे पहले ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है कि अगर उनकी शपथ से पहले अमेरिकी बंधकों को रिहा नहीं किया तो मध्य पूर्व में हमास के लिए नर्क के सारे दरवाजे खोल दिए जाएंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस तरह की कार्रवाई करेंगे।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं बातचीत की प्रक्रिया को बाधित नहीं करना चाहता लेकिन अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो मध्य पूर्व में नर्क के सारे दरवाजे खोल दिए जाएंगे। बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था जिसमें कुछ अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे। पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कनाडा से लेकर मैक्सिको, ग्रीनलैंड से लेकर पनामा तक सभी मुद्दों पर अपनी योजनाओं के बारे में खुलकर बात की।
ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर प्रतिबंध लगाने की बात दोहराई तो वहीं इजरायली नागरिकों को बंधक बनाने वाले हमास को भी कड़ी चेतावनी दी। इस दौरान ट्रंप ने पनामा नहर और ग्रीनलैंड पर सैन्य कार्रवाई से इनकार किया। उन्होंने कहा कि पनामा नहर पर अभी भी पनामा साथ चर्चा चल रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने पनामा नहर और ग्रीनलैंड पर नियंत्रण पाने के लिए सैन्य बल के इस्तेमाल की संभावना से इनकार नहीं किया है। ट्रंप ने कहा कि वह ग्रीनलैंड की जगह डेनमार्क पर टैरिफ लगाने पर विचार करेंगे।
उन्होंने मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करने की बात भी कही। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गल्फ ऑफ़ अमेरिका बहुत सुंदर नाम है और यह बिल्कुल सही है। मैक्सिको को कार्टेल चला रहे हैं, यह बहुत खतरनाक जगह बन गई है। अमेरिका ने मैक्सिको में भारी निवेश किया है और अब हमें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।