अपने बयानों से हमेशा विवादों में बनी रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत अपनी विवादित फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज़ की तैयारी कर रहीं, कंगना के मुताबिक उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को फिल्म देखने का निमंत्रण दिया है।
यह फिल्म उस कल खंड की है जब प्रियंका गाँधी की दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आंतरिक और बाहरी खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में आपातकाल की घोषणा की थी। फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री ने बताया कि 17 जनवरी को यह फिल्म रिलीज़ हो रही है. पहले यह फिल्म लोकसभा चुनाव के दौरान रिलीज़ होने वाली थी लेकिन किन्ही कारणों की वजह से फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी, उस समय कहा गया था कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के दबाव की वजह से कंगना अपनी ये फिल्म रिलीज़ नहीं कर पाई थीं लेकिन अब दिल्ली विधानसभा चुनाव को उन्होंने फिल्म रिलीज़ के लिए उपयुक्त समय माना है.
कंगना रनौत ने बताया कि उन्होंने संसद में प्रियंका से मुलाकात की थी और उनसे कहा था कि उन्हें यह फिल्म देखनी चाहिए। उस उन्होंने कहा था कि ‘शायद। कंगना ने कहा कि इंदिरा गाँधी बहुत दयालु थीं, मैंने फिल्म में उनके किरदार के साथ पूरा इन्साफ किया है और उनकी गरिमा का पूरा ख्याल रखा है, मैंने इस फिल्म के निर्माण से पहले काफी रिसर्च किया है. कंगना ने कहा कि सिर्फ प्रियंका को ही नहीं बल्कि सभी लोगों को यह फिल्म देखना चाहिए.