Bank Loan: आरबीआई ने रेपो दर में लगातार तीसरी बार कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन इसके बावजूद बैंकों ने कर्ज महंगा करना लगातार जारी रखा है। केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कर्ज की दरें बढ़ाई हैं। पिछले सप्ताह एचडीएफसी सहित चार बैंकों ने कर्ज महंगा किया था।
बैंक ऑफ बड़ौदा
एक साल के कर्ज को 0.05 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.70 प्रतिशत कर दिया है। बैंक ने एक महीने में दूसरी बार कर्ज महंगा कर दिया है। जून में बैंक ने एक साल के कर्ज को 0.05 प्रतिशत महंगा कर ब्याज दर को 8.65 प्रतिशत कर दिया था। ब्याज की नई दर 12 अगस्त से लागू हो गई हैं।
केनरा बैंक
बैंक ने एक साल के Loan पर 0.05% दर बढ़ाकर 8.70 प्रतिशत कर दिया है। नई दरें 12 अगस्त से लागू हो गई हैं। बैक ने जून में Loan की दरों में कोई इजाफा नहीं किया था। लेकिन अब इसने कर्ज महंगा कर दिया है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक साल के कर्ज पर ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। इसके बाद अब लोन पर ब्याज दर 8.60 प्रतिशत हो गई है। नई ब्याज दर 10 अगस्त 2023 से लागू हो गई है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बताया कि बैंक की 6 माह की दर 8.50 प्रतिशत हैं जबकि तीन महीने की ब्याज दर 8.30 प्रतिशत रहेगी।
एक्सिस बैंक एफडी पर ज्यादा ब्याज
बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की दरें बढ़ा दी है। बैंक ने बताया, दो करोड़ रुपए से कम के जमा एफडी पर अब 0.15 प्रतिशत अधिक ब्याज मिलेगा। नई दर 11 अगस्त 2023 से लागू मानी जाएगी।
पिछले हफ्ते चार बैंकों ने बढ़ाई कर्ज की दर
पिछले सप्ताह आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी अवधि के कर्ज को 0.05 प्रतिशत महंगा किया था। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक ने चुनिंदा अवधि पर दरें बढ़ाई थी। बैंक ऑफ इंडिया ने एक साल के कर्ज को महंगा कर इस पर ब्याज दर 8.70 प्रतिशत की थी। एचडीएफसी बैंक ने कर्ज की दरों को बढ़ाया था। पिछले वर्ष मई 2023 से लेकर फरवरी 2023 तक रेपो दर में 2.5 प्रतिशत वृद्धि हुई।