depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

RBI: होम लोन वालों को बैंकों ने कागजात वापस करने में की देरी तो देना होगा हर्जाना

बिज़नेसRBI: होम लोन वालों को बैंकों ने कागजात वापस करने में की...

Date:

RBI NEWS: होम लोन लेने वालों के लिए आरबीआई आदेश किसी खुशखबरी से कम नहीं हैं। लोन की पूरी किश्त चुकाने के बाद बैंक, एनबीएफसी या हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां संपत्ति के कागजातों को वापस देने में देरी करती है तो उन्हें इसका हर्जाना भरना होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों को निर्देश दिया है कि वह लोन चुकता होने के बाद 30 दिन के अंदर सभी डॉक्यूमेंट्स ग्राहकों को लौटाएं। साथ ही आरबीआई ने कहा है कि इसके लिए बैंकों और सभी वित्तीय संस्थानों को किसी भी तरह का चार्ज भी हटाना होगा।

चल/अचल संपत्ति दस्तावेजों की वापसी की समयसीमा

आरबीआई ने इसी के साथ निर्देश जारी किया है कि लोन लेने वाला अपनी ब्रांच से या उस वित्तीय संस्थान की किसी भी शाखा से अपनी जरूरत के हिसाब से यह दस्तावेज वापस पा सकता है। साथ ही यह कहा गया है कि जारी किए गए सैंक्शन लेटर (ऋण स्वीकृति पत्र) में मूल चल/अचल संपत्ति दस्तावेजों की वापसी की समयसीमा और स्थान का उल्लेख किया जाएगा, जहां से इनको वापस किया जाना है।

कर्जदार की मृत्यु हो जाती है तो उसके उत्तराधिकारी को दस्तावेज वापस करने होंगे। आरबीआई के निर्देश के तहत इसकी जिम्मेदारी रेगुलेटेड एंटिटीज (Regulated Entities) की होगी। इसी के साथ इस प्रक्रिया की जानकारी ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड करना होगी। केन्द्रीय बैंक ने आदेश में कहा है कि यदि बैंक या अन्य रेगुलेटेड एंटिटीज रजिस्ट्री के कागजात या ऑरिजिनल दस्तावेज खो देते हैं। तो इस स्थिति में ग्राहकों को फिर से कागजात निकलवाने में भी संबंधित संस्थानों को ही मदद करनी होगी।

दस्तावेज वापस न करने पर मुआवजा भी देना होगा

आरबीआई ने साफ किया है कि मूल चल/अचल संपत्ति दस्तावेजों को वापस करने में देरी या ऋण की पूर्ण चुकौती/निपटान के बाद 30 दिनों से अधिक समय तक दस्तावेज वापस न करने पर मुआवजा भी देना होगा। ऐसे मामले में जहां देरी रेगुलेटेड एंटिटीज के कारण होती है, वह उधारकर्ता को देरी के प्रत्येक दिन के लिए 5,000 रुपये की दर से मुआवजा देगा। अगर किसी कारण से मूल चल,अचल संपत्ति दस्तावेजों के आंशिक या पूर्ण रूप से खो जाने,क्षतिग्रस्त होने की स्थिति है तो आरई उधारकर्ता को चल,अचल संपत्ति दस्तावेजों की डुप्लिकेट,प्रमाणित प्रतियां प्राप्त करने में सहायता करेगा और इस पर आने वाले खर्च को वहन करेगा। यह मुआवजे के अतिरिक्त होगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related