हाल ही में कांग्रेस पार्टी शामिल होने वाले भारत के स्टार पहलवान और विनेश फोगाट के साथी बजरंग पुनिया को जान से मारने की धमकी मिली है। विदेशी नंबर से मिली धमकी में बजरंग पुनिया से कांग्रेस पार्टी छोड़ने को कहा गया है, ऐसा न करने पर बजरंग को जान से मारने की बात कही गयी है. धमकी मिलने के बाद बजरंग पुनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बजरंग की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बजरंग ने बताया कि उन्हें एक विदेशी नंबर से यह धमकी मिली जिसमें लिखा है, ‘बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा। यह हमारा आखिरी संदेश है। चुनाव से पहले हम तुम्हें दिखा देंगे कि हम क्या हैं। जहां चाहो शिकायत करो, यह हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है।’ इस मामले पर पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने कहा कि बजरंग पुनिया को बाहरी नंबर से मैसेज आया है। उनकी शिकायत पर पुलिस कार्रवाई जारी है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच कर रहे हैं।
बता दें कि बजरंग और विनेश फोगाट हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस ने विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा की जुलाना सीट से मैदान में उतारा है। जबकि बजरंग पुनिया को कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस किसान मोर्चा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। दोनों ही पहलवानों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने से पहले अपनी रेलवे की नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया था. कांग्रेस में शामिल होते ही बजरंग सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पर आक्रामक हो गए थे। उन्होंने कहा पहलवानों के संघर्ष में भाजपा हमारे साथ खड़ी नहीं हुई और कांग्रेस में आने पर हमारी आलोचना हो रही है।