प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन कर दिया है. 17 से 22 जनवरी तक चलने वाले इस ऑटो एक्सपो में तमाम ऑटो कम्पनियाँ होने नए प्रोडक्ट को शो केस करेंगी। Auto Expo के पहले दिन Hero ने 4 नई बाइक्स और 2 नए स्कूटर लांच किये, Suzuki मोटरसाइकिल इंडिया नया स्कूटर पेश किया जिसकी कीमत ₹81700 से शुरू होती हैं, वहीँ 7 एयरबैग्स और ADAS फीचर्स के साथ Maruti e Vitara ने अपना दम दिखाया है. इन सबके साथ हुंडई की सबसे पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च कर दिया गया है.
क्रेटा ईवी में कई बेहतरीन फीचर्स होंगे, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी को IP67 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 6 एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो हिल कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, चाइल्ड सीट (ISOFIX) सपोर्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे कई उपयोगी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
क्रेटा ईवी में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने वाला सिस्टम शामिल किया गया है। इस कार में लेवल 2 ADAS फीचर का भी सपोर्ट दिया है। इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स, तीन ड्राइविंग मोड हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक क्रेटा ईवी महज 7.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी कीमत 17 लाख 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, इसका टॉप मॉडल 23 लाख रुपये का है।
हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन एक बार फुल चार्ज होने पर 473 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 51.4kWh और 42kWh के दो बैटरी ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, कंपनी का दावा है कि 51.4 kWh वेरिएंट फुल चार्ज पर 472 किमी तक की रेंज देता है। वहीं, 42kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 390 किमी तक की दूरी तय करेगा।