प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन कर दिया है. 17 से 22 जनवरी तक चलने वाले इस ऑटो एक्सपो में तमाम ऑटो कम्पनियाँ होने नए प्रोडक्ट को शो केस करेंगी। ऑटो एक्सपो के पहले दिन देश की प्राख्यात ऑटो कंपनी Maruti Suzuki ने E Vitara से पर्दा उठा दिया गया है.
इस गाड़ी में मल्टी कलर एंबियंट लाइटिंग के अलावा ग्राहकों को फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और पावर राइड सीट्स की सुविधा मिलेगी. कार की डिजाइनिंग की बात करें तो कंपनी ने इस गाड़ी को नए प्लेटफॉर्म Heartect e पर तैयार किया है. मारुति ई विटारा को 49kwh और 61kwh दो बैटरी ऑप्शन्स में खरीदा जा सकेगा.
इस कार में ड्राइविंग के लिए इको, नॉर्मल और स्पोर्ट तीन मोड्स मिलेंगे. ई-विटारा में 10.1 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसी खूबियां देखने को मिलेंगी. इस कार में 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसी खूबियां भी दी गई हैं.
49kWh वाले बैटरी ऑप्शन की ड्राइविंग रेंज से तो फिलहाल पर्दा नहीं उठाया गया है लेकिन इस बात का जरूर पता चल गया है कि 61kWh वाला बैटरी वेरिएंट 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगा.
मारुति सुजुकी विटारा के इलेक्ट्रिक अवतार में ग्राहकों की सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा कंपनी ड्राइवर सीट के नीचे भी एक एयरबैग देगी जिससे एक्सीडेंट के वक्त घुटने पर चोट न लगे. इसके अलावा सेफ्टी के लिए Level 2 ADAS फीचर्स को भी इस कार में शामिल किया गया है.