ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच UAE में होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अपडेट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैचों की तय सीरीज खेलने से इंकार कर दिया है. Cricket Australia (CA) का कहना कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान सरकार में महिलाओं और लड़कियों के ह्यूमन राइट्स का खुला उल्लंघन हो रहा है, अगस्त में होने वाली सीरीज के स्थगित होने की यही वजह है.
बता दें कि अफगानिस्तान आईसीसी का अकेला पूर्णकालिक सदस्य देश है जिसने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम नहीं भेजी थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा पहली बार नहीं किया है, ये तीसरा मौका है जब अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान सरकार बनने के बाद अफ़ग़ानिस्तान के साथ कोई श्रंखला खेलने से इंकार किया हो. हालाँकि आईसीसी मुकाबलों में डॉन टीमों का आमना सामना होता है. बता दें कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबानी आने के बाद खेलों में महिलाओं की भागीदारी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था तब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खुलकर इसकी निंदा की थी.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले नवंबर 2021 में होबार्ट में प्रस्तावित अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच रद्द कर दिया था, इसके बाद 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने यूएई में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी अपना नाम वापस ले लिया था. CA ने आज कहा कि अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के लिए हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. यही वजह है कि CA ने पिछले फैसले को बरकरार रखा है और अफगानिस्तान के खिलाफ श्रंखला को रद्द कर दिया है. बयान के मुताबिक Cricket Australia ने क्रिकेट में महिलाओं और लड़कियों की भागीदारी का समर्थन करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जारी रखी है.